स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए नोडल अधिकारी तैयार हो जाए : विजयसिंह देशमुख

विधानसभा
November 10, 2020

पुणे, 10 नवंबर – पुणे स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के तहत आदर्श आचार संहिता को लागू करने के लिए नोडल अधिकारियों से मिशन मोड में काम करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी विजयसिंह देशमुख ने दिए हैं. पुणे स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय में देशमुख की अध्यक्षता में सभी नोडल अधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी. इस दौरान रेसीडेंट उपजिलाधकारी डॉ. जयश्री कटारे, उपजिला चुनाव अधिकारी मृणालिनी सावंत और सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे. चुनाव कार्य के लिए नियुक्त अधिकारियों और उन पर सौंपी गई जिम्मेदारियों की विस्तृत रूप से समीक्षा कर अपर जिलाधिकारी देशमुख ने कहा कि हर अधिकारी को चुनाव के मद्देनजर सौंपी गई जिम्मेदारी अच्छी तरह निभाए. साथ ही चुनाव आयोग के निर्देशों का हूबहू पालन कर आदर्श आचार संहिता पर अमल करें. आचार संहिता भंग होेने की जानकारी सामने आने पर तत्काल केस दर्ज करें.

चुनाव व मतगणना के कार्यों के लिए उचित योजना बनाए. दिव्यांग मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए. कोविड-19 के प्रादुर्भाव पर विचार करते हुए मतदान केंद्रों व मतगणना केंद्र की सुरक्षा की दृष्टि से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की बात कहते हुए उन्होंने चुनाव कार्य सामान्य तरीके से सम्पन्न कराने के लिए कानून व व्यवस्था, खर्च मैनेजमेंट, कर्मचारी मैनेजमेंट, कर्मचारियों की ट्रेनिंग, वाहन अधिग्रहण, ट्रैफिक प्लान, चुनाव से जुड़े सामान की मांग व वितरण, मतदाता सूची का वितरण, डाक वोट, शिकायतों के निवारण के लिए कंट्रोल रूम का कामकाज, स्वीप कार्यक्रम, मतदाताओं की सुविधा को लागू करना आदि विभिन्न बातों की समीक्षा अपर जिलाधिकारी विजय सिंह देशमुख ने की.