पाक ने अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी को दिया ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ से किया सम्मानित

0

इस्लामाबाद. ऑनलाइन टीम – पाकिस्तान ने अपने स्वतंत्रता दिवस पर पूर्व हुर्रियत के पुराने नेता सैयद अली शाह गिलानी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया है। गिलानी को शुक्रवार 14 अगस्त को निशान-ए-पाकिस्तान से सम्मानित किया गया।  रहे ये वही शाह गिलानी हैं, जो भारत के खिलाफ हमेशा से आग उगलते रहे।

कश्मीर में आतंकवाद और हिंसा के हालात के लिए आरोपी लोगों में भी शामिल है। गिलानी के ऊपर साल 2016 में हुई कश्मीर हिंसा के बाद टेरर फंडिंग के चार्ज भी लगे थे। इसके अलावा गिलानी को एक लंबे वक्त से कश्मीर के उसके घर में नजरबंद भी रखा गया है। ऐसे में शाह को पाकिस्तान की ओर से सर्वोंच्च सम्मान देना उसकी मंशा को जाहिर करता है।

गिलानी को निशान-ए-पाकिस्तान से सम्मानित करने का प्रस्ताव पाकिस्तानी सीनेटर मुश्ताक अहमद ने दिया था, जिसे वहां के सदन ने ध्वनिमत से पास किया था। गिलानी ने कुछ वक्त पहले ही हुर्रियत से इस्तीफा दे दिया था। पूर्व हुर्रियत नेता को यह सम्मान राष्ट्रपति आरिफ रिजवी ने दिया। हालांकि, खुद गिलानी कार्यक्रम से नदारद रहे और स्थानीय हुर्रियत नेताओं ने उनकी जगह सम्मान लिया।

You might also like
Leave a comment