प्रवीण परदेशी मुंबई मनपा के नये आयुक्त बने 

0

मुंबई : पोलीसनामा ऑनलाईन – वर्ष 1985 की बैच के आईएएस अधिकारी प्रवीण परदेशी को मुंबई मनपा के आयुक्त पद पर नियुक्त किया गया। बता दें कि प्रवीण परदेशी को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के काफी करीबी अधिकारी के रूप में जाना जाता है। मुंबई मनपा के आयुक्त अजोय मेहता को राज्य के मुख्य सचिव पद पर नियुक्त करने के बाद खाली हुई जगह पर परदेशी को नियुक्त किया गया है।

राज्य के निवर्तमान मुख्य सचिव यूपीएस मदान को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का विशेष सलाहकार नियुक्त किया गया है। खास बात यह है कि मदान की नियुक्ति भी शुक्रवार को ही हुई। प्रवीण परदेशी सीएम के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में सेवारत थे। इससे पहले परदेशी पुणे मनपा के आयुक्त भी रह चुके हैं।

बता दें कि फिलहाल देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी हुई है, जिसके मद्देनजर राज्य सरकार ने नियुक्तियों के संबंध में चुनाव आयोग से अनुमति मांगी थी। सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग ने इसे मान्यता दे दी।
गौरतलब है कि राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद फडणवीस सरकार ने पहले कामकाजी दिनों में पांच आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे, जिनमें प्रवीण परदेशी को मुख्यमंत्री सचिवालय में मुख्यमंत्री का प्रधान सचिव बनाकर लाया गया था। इसके अलावा मिलिंद म्हैसकर को भी मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव बनाकर लाया गया था। बताया जाता है कि सीएम के विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों का दायित्व प्रवीण परदेशी बखूबी निभाते थे।

You might also like
Leave a comment