Pune ACB News | तत्कालीन उपायुक्त तथा पुणे जिला जाति प्रमाणपत्र जांच समिति के सदस्य नितिन ढगे सहित उनकी पत्नी के खिलाफ एंटी करप्शन द्वारा केस दर्ज

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन –  Pune ACB News | तत्कालीन उपायुक्त तथा पुणे जिला जाति प्रमाणपत्र जांच समिति के सदस्य नितिन चंद्रकांत ढगे (41) और उनकी पत्नी प्रतिभा नितिन ढगे (35, दोनों नि. सर्वे नं. 71, सीएसटी नं. 1436, रहेजा गार्डन्स, लवेड ए फ्लैट नं. 501, वानवडी, पुणे) के खिलाफ एंटी करप्शन ब्‍यूरो ने 1 करोड़ 28 लाख 95 हजार 150 रूपए की हेराफेरी का मामला वानवडी पुलिस स्‍टेशन में दर्ज कराया है.( Pune ACB News)

पुलिस उप अधीक्षक माधुरी भोसले ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है.
इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार नितिन ढगे के खिलाफ एंटी करप्शन ने वर्ष 2021
में कार्रवाई की थी. इसमें वानवडी पुलिस स्‍टेशन में उनके खिलाफ 16 अक्‍टूबर 2021 को केस दर्ज किया गया था.
इसके बाद उनके घर की तलाशी में 1 करोड़ 28 लाख 49 हजार रूपए मिले थे.
इसलिए उनकी प्रॉपर्टी की ओपन जांच एंटी करप्शन द्वारा शुरू की गई थी.
ओपन जांच में नितिन ढगे के पास 1 करोड़ 28 लाख 95 हजार 150 (ज्ञात इनकम से 47 फीसदी अधिक)
रूपए गलत मार्ग से अर्जित करने की बात सामने आई थी.( Pune ACB News)

 

नितिन ढगे ने अपनी पत्नी प्रतिभा नितिन ढगे की डॉक्यूमेंट्स में गलत जानकारी भरकर सरकार
के साथ ठगी की. इसलिए नितिन ढगे और प्रतिभा ढगे के खिलाफ वानवडी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.
पुणे परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे,
अपर पुलिस अधीक्षक शीतल जानवे के मार्गदर्शन में पुलिस उप अधीक्षक सुदाम पाचोरकर मामले की जांच कर रहे है.

 

 

Web Title : Pune ACB News | Anti-corruption case registered against the Ex Deputy Commissioner and Pune
District Caste Certificate Verification Committee member Nitin Dhage along with his wife

You might also like
Leave a comment