Pune Crime | पिंपरी व पुणे मनपा से ठगी ! महेश धूत, निंबालकर, कर्हे, मिसाल, कोलपे, अल्हाट, सोनवणे, सालवे, कदम, पाटिल, सिध्दनाथ डेव्हलपर्स की तरफ से जहांगीर हुसैन मुल्ला, साई स्वराज डेव्हलपर्स के पोपट पायगुडे, हेमचंद्र भाटी, समीर कडु, मे. सातव पाटिल एंटरप्रायजेस के निखिल सातव पर हडपसर पुलिस स्टेशन में FIR
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | हडपसर के मेगा सेंटर के सहायक सब रजिस्टार कार्यालय में डॉक्यूमेंट्स का रजिस्ट्रेशन कराने के दौरान एजेंट के जरिये फर्जी डॉक्यूमेंट्स पेश कर दस्तावेजों के रजिस्ट्रेशन कराने वाले अब मुश्किलों में फंस गए है. फर्जी गुंठेवारी, फर्जी एनए ऑर्डर जोड़ने वाले 19 लोगों पर 7 केस दर्ज किया गया है. एजेंट के जरिए काम कराने वाले सरकार के साथ पिंपरी व पुणे मनपा के कंस्ट्रक्शन विभाग से ठगी का केस दर्ज किया गया है. (Pune Crime)
इस मामले में विष्णु तुकाराम आम्ले (नि. फुरसुंगी) ने हडपसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर नंदा नामदेव निंबालकर, अमोल नामदेव निंबालकर, अजीत नामदेव निंबालकर, सोनाली अतुल निंबालकर व महेश ओमप्रकाश धुत (नि. लेकटाऊन सोसायटी, कात्रज – Katraj) व उनके गैरकानूनी काम में मदद करने वाले अन्य लोगों पर केस दर्ज किया गया है.
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हडपसर के मेगा सेंटर में स्थित सहायक सब रजिस्टार वर्ग 2 के कार्यालय में क्लर्क के रुप में काम करते है. इस कार्यालय में रजिस्ट्रेशन के लिए आए दस्तावेज में जोड़ने वाले कागजातों की सत्यता, वैधता कानूनी पहलू के लिए और फर्जी पाए जाने पर रजिस्ट्रेशन अधिनियम की धारा 82 के तहत पूरी जवाबदेही वाला एफीडेबिट दिया है. दस्तावेज लिखने और गैरकानूनी काम में मदद करने वाले अन्य ने खुद के फायदे के लिए फर्जी दस्तावेज को नियमित दिखाकर जोड़कर रजिस्ट्रेशन कराकर सहायक सब रजिस्टार व पुणे मनपा के डिप्टी इंजीनियर बांधकाम विभाग से ठगी की है.
इसी तरह से फर्जी एनए (गैरकृषि परमिशन) जोड़कर ठगी करने के मामले में सावलाराम भीमाजी करहे, सीताराम करहे, मंगल करहे, मंगल कोलपे, अंजना बापू कोलपे, बाईडाबाई जालींधर मिसाल, लता राजाराम कोलपे की तरफ से अन्य पर केस दर्ज किया गया है. यह घटना 29 सितंबर 2021 से 7 जनवरी 2022 के बीच हुई थी.
फर्जी गुंठेवारी नियमतीकरण मामले में सर्टिफिकेट जोड़कर सब रजिस्टार व पिंपरी चिंचवड़ मनपा के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर से ठगी करने के मामले में अरुण कृष्णा अल्हाट, पुष्पवती सोनवणे, विजया मुकुंदा सालवे, कल्पना खंडुजी कदम की तरफ से कुल मुख्तार के रुप में काम करने वाले सुशांत अनिल पाटिल व अन्य पर केस दर्ज किया गया है.
फर्जी एनए (गैरकृषि परमिशन) ऑर्डर जोड़कर ठगी करने के मामले में सिद्धनाथ डेव्हलपर्स की तरफ से जहांगीर हुसेन हमजुद्दीन मुल्ला (रा. आंबेगाव बु़) पर केस दर्ज किया गया है.
औेर एक एनए मामले में श्री साई स्वराज डेव्हलपर्स की तरफ से पार्टनर पोपट बबन पायगुडे (रा. कात्रज),
हेमचंद सोमनाथ भाटी (रा. कात्रज) पर केस दर्ज किया गया है.
फर्जी एनए (गैरकृषि परमिशन) जोड़कर उपविभागीय दंडाधिकारी हवेली से
ठगी करने के मामले में समीर गोविंद कडु (रा. सुखसागरनगर, कात्रज)
व उसकी मदद करने वालों पर केस दर्ज किया गया है.
साथ ही सातव पाटिल एंटरप्राइजेस की तरफ से प्रो. प्रा. निखिल किशन सातव (नि. वाघोली)
व उसकी मदद करने वालों पर केस दर्ज किया गया है. सब रजिस्टार कार्यालय में
फर्जी डॉक्यूमेंट्स पेश् कर ठगी किए जाने की शिकायत मिली थी.
इसके बाद समिति के जरिए डॉक्यमेंट्स की जांच की गई.
इस समिति द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार केस दर्ज किया गया है.
हडपसर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Web Title :- Pune Crime | Fraud of Pimpri and Pune Municipal Corporation!
Mahesh Dhoot Nimbalkar Karhe Misal Kolpe Alhat Sonwane Salve Kadam Patil Jahangir Hussain Mulla
by Siddhanath Developers Popat Paigude of Sai Swaraj Developers Hemchandra Bhati Sameer Kadu M/s.
FIR against Nikhil Satav of Satav Patil Enterprises in Hadapsar Police Station
- Pune Crime | नांदेड सिटी के मसाज सेंटर पर पुणे ग्रामीण पुलिस के विशेष टीम की कार्रवाई ;
विदेशी युवती के साथ तीन मुक्त कराई गई - Pune Crime | सेल्स मैनेजर ने लगाया पौने 2 करोड़ का चूना,
फर्जी कर्ज मामले में की ठगी, खड़की में FIR - Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati | उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपती का दर्शन किया