Pune Crime | मोबाइल टॉवर के बीटीएस बॉक्स से बेस बैंड मशीन चोरी करने वाला गिरोह धराया

0

पुणे, 24 अगस्त : Pune Crime | मोबाइल टॉवर के  बीटीएस बॉक्स (BTS Box) से बेस बैंड मशीन चोरी करने वाले तीन लोगों के गिरोह को जेजुरी पुलिस (Jejuri Police) ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. गिरफ्तार लिए गए आरोपियों से 2 रुपए कीमत का  2 बेस बैंड मशीन जब्त किया गया है. पुलिस ने एक आरोपी को चोरी करते रंगेहाथों पकड़ा. जबकि उसके दो साथियों का पीछा कर पकड़ा गया है. (Pune Crime)

 

 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम सद्दाम युसूफ खान (29 नि. चिंचोशी, ता. खेड, मुल नि. धवलपुर ता. धवलपुर, राजस्थान), नितीन साहेबाराव ओव्हाळ (37 नि. चिंचोशी, ता. खेड), दत्तात्रय महादू मोहिते (46 मोहितेवाडी, शेल पिंपळगाव ता. खेड) है. इस मामले में संजय चंद्रभुषण पाठक  ( 43) नि. दिघी, पुणे) ने जेजुरी पुलिस स्टेशन (Jejuri Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है. आरोपियों के खिलाफ धारा  379, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है. यह कारवाई सोमवार की मध्य रात्रि एक बजे  पुरंदर तालुका (Purandar Taluka) के  शिवरी (Shivri) गांव की सीमा में की गई.

 

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुरंदर तालुका के शिवरी गांव की सीमा में इंडस मेन्टेंनेंस, बी फोर एस सॉल्यूशन प्रा. लि. कंपनी का मोबाइल टॉवर है. सोमवार की मध्य रात्रि एक बजे आरोपी टॉवर के बीटीएस बॉक्स से एक लाख रुपए कीमत का इरेक्सन कंपनी का बेस बैंड 6630 मशीन चोरी कर रहा था. इसी दौरान टॉवर का अलर्ट अर्लाम बज गया. इस वजह से शिकायतकर्ता और अन्य कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए. (Pune Crime)

 

 

शिकायतकर्ता और उनके सहयोगियों ने सद्दाम युसूफ खान को चोरी करते रंगेहाथों पकड़ लिया. जबकि उसका अन्य दो साथी पिकअप (एमएच 14 जीडी 1922) से फरार हो गया. उन्हें स्थानीय क्राइम ब्रांच और शिकायतकर्ता ने पीछा कर पकड़ा. आरोपियों से चोरी की गई मशीन और पिकअप वाहन जब्त किया गया है. साथ ही पिकअप में रखा एक मोबाइल टॉवर की मशीन भी पुलिस ने जब्त किया है.

 

आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने कान्हे फाटा, चिंचवड़, चाकण, लोहगाव व अन्य 11 जगहों से मोबाइल टॉवर बेस मशीन चोरी की है. साथ ही चोरी किया गया माल विश्रांतवाडी के कदम नामक भंगार व्यवसायी को बेच दिया है. इससे पूर्व भी जेजुरी पुलिस स्टेशन की सीमा में इसी तरह की चोरी होने का केस दर्ज है. उस मामले को लेकर भी पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा आरोपियों से मिले पिकअप वाहन किसके नाम पर है या चोरी की है इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है.

 

इंडस टॉवर्स कंपनी का पुणे जिले में कई जगहों पर टॉवर है. इन टॉवरों से चोर कार्डस व पॉवर केबल चोरी की है. इसे लेकर कंपनी ने 44 केस दर्ज किया है. लेकिन अभी तक एक मामले की भी जांच नहीं हो पाई है. कंपनी द्वारा दर्ज मामले के खुलासे के लिए पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक (Pune Rural Superintendent of Police) को ज्ञापन सौंपा गया है.

 

CM Eknath Shinde | पुणे शहर में रिंग रोड के भूमि अधिग्रहण के लिए MSRDC को 250 करोड़ रुपये वितरित, मुख्यमंत्री ने सभागृह में दी जानकारी

Pune News | पुणे में 80 शिवभोजन के केंद्र संचालक को तीन माह से अनुदान से वंचित

You might also like
Leave a comment