Pune Crime | कोंढवा में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, पति समेत तीन पर केस दर्ज
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | ससुराल में हो रहे शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक विवाहिता का नाम सुधारानी संदीप वाघे (२४, नि. आशियाना ड्रीम, कोंढवा) है. (Pune Crime)
इस मामले में सिद्धलिंग सिद्राम कुसनेरे (१९, नि. नागराह, ता. भालकी, जि. बिदर, कर्नाटक) ने कोंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने पति संदीप नामदेव वाघे, सास शकुंतला वाघे, यशोदा राहुल लिंबाचे (सभी नि. आशियाना ड्रीम, कोंढवा) के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. यह घटना 28 मार्च से 26 अगस्त 2022 के बीच हुई.
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की
बहन सुधारानी का संदीप वाघे के साथ विवाह हुआ था.
विवाह के बाद उसका पति और ससुराल वाले उसे शारीरिक और मानसिक रुप से प्रताड़ित कर रहे थे.
इससे तंग आकर सुधारानी ने 26 अगस्त को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस सब इंस्पेक्टर खेतमालस मामले की जांच कर रहे है.
Web Title :- Pune Crime | married woman commits suicide by hanging herself in
kondhwa a case has been registered against the three including the husband
- Pune Auto Rickshaw Fare Hike | पुणे में रिक्शा किराया में 4 रुपए की बढ़ोतरी, यात्रियों में नाराजगी जबकि रिक्शा चालकों में आनंद का वातावरण
- Mumbai-Pune Expressway | पुणे मुंबई एक्सप्रेस वे पर ‘तात्कालिक’ टोल माफी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की घोषणा
- Pune Crime | पुणे के प्रसिद्ध बिल्डर से 5.5 करोड़ की ठगी! कोंढवा पुलिस स्टेशन में फारूक इनामदार, अफान इनामदार और अमित कुमार सिन्हा के खिलाफ केस दर्ज
- Pune Crime | पुणे के कृषि आयुक्तालय की महिला अधिकारी को प्यून ने बाहों में भरकर की छेड़छाड़
- Heer Achhra | मिलिए हीर अछरा से जो हे, सभी निर्देशकों और ब्रांड्स की पहली पसंद,कर चुकी है, डिग्गाक दिग्दर्शक, सुजीत सरकार और सिद्धार्त आनंद के साथ काम