Pune Crime News | पुलिस बताकर सीनियर सिटीजन को लूटा; ससून हॉस्पिटल के गेट के पास की घटना

Pune Crime News | A senior citizen was robbed by pretending to be a policeman; Incident in front of gate of Sasoon Hospital

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | आंखों की जांच के लिए ससून हॉस्पिटल आए एक सीनियर सिटीजन को पुलिस होने की बात कहकर उनसे कैश व सोने की अंगूठी लूटने की घटना सामने आई है.( Pune Crime News)

 

इस मामले में बीड के एक ७५ वर्षीय सीनियर सिटीजन ने बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना ससून हॉस्पिटल के गेट के बाहर शुक्रवार की दोपहर 2 बजे हुई.

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता को आंखों की जांच करानी थी इसलिए वे ससून हॉस्पिटल आते थे. ससून हॉस्पिटल के गेट के बाहर जब वे खड़े थे एक ने उन्हें रोका.( Pune Crime News)

उसने खुद को पुलिस वाला बताया. उनकी तलाशी लेकर १५ हजार रुपए कैश
व 5 ग्राम वजन का सोने की अंगूठी सहित 33 हजार ५०० रुपए की ठगी कर फरार हो गया.
पुलिस उपनिरीक्षक जाधव मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title : Pune Crime News | A senior citizen was robbed by pretending to be a policeman; Incident in front of gate of Sasoon Hospital