गांजा बेचने आया व्यक्ति गिरफ्तार, 8 लाख का नशीला पदार्थ जब्त

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | गांजा बिक्री करने आए एक को क्राइम ब्रांच के एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने कोंढवा खुर्द परिसर से गिरफ्तार किया है. उसके पास से 40 किलो 245 ग्राम गांजा और अन्य सामान सहित 8 लाख 64 हजार 900 रुपए का माल जब्त किया गया है. (Pune Crime News)

 

इस मामले में पुलिस ने व्यंकट मनोहर सूर्यवंशी (40, नि. चक्रपाणी बस्ती, गली नं. 3, भोसरी, पुणे. मूल नि. मु.पो. उमापुर, ता. बसवकल्याण, जि. बिदर, कर्नाटक) है. इस मामले में पुणे शहर पुलिस के क्राइम ब्रांच के एंटी नारकोटिक्स सेल टीम 1 के पुलिस अधिकारी व कांस्टेबल कोंढवा पुलिस स्टेशन की सीमा में गश्त लगा रहे थे. इस दौरान विशाल दलवी को आरोपी के बारे में जानकारी मिली. मिली जानकारी के बाद व्यंकट सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर लिया गया.

 

उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से कमर्शियल कॉन्टेटी का 40 किलो 245 ग्राम गांजा और अन्य माल सहित कुल 8 लाख 64 हजार 900 रुपए का माल जब्त किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस पुलिस आयुक्त रितेश कुमार , सह आयुक्त संदीप कर्णिक, अपर आयुक्त रामनाथ पोकले, पुलिस उपायुक्त अमोल झेंडे, सहायक पुलिस आयुक्त सुनील पवार के मार्गदर्शन में वरिष्ठ निरीक्षक विनायक गायकवाड,
सहायक पुलिस निरीक्षक शैलजा जानकर, पुलिस कांस्टेबल विशाल दलवी, पांडुरंग पवार, सुजीत वाडेकर,
मनोजकुमार सालुंके, मारूती पारधी, प्रवीण उत्तेकर, सचिन मालवे,
राहुल जोशी, विशाल शिंदे, संदेश काकडे, रेहना शेख और योगेश माहिते की टीम ने की.

 

Web Title :- Pune Crime News | Arrested for selling ganja, drugs worth 8 lakh seized

 

इसे भी पढ़ें

 

गांवों को अलग कर अलग नगरपालिका या महानगरपालिका बनाने की मांग राजनीतिक !

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, विश्रांतवाडी पुलिस स्टेशन में युवक पर केस दर्ज

ट्रेडिंग के लिए दिए पैसे पर 10 फीसदी का ब्याज ! लॉस कर 99 लाख की ठगी, चंदन नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज

You might also like
Leave a comment