पुणे क्राइम न्यूज : वानवडी पुलिस स्टेशन – नकली नोट बनाने का डेमो दिखाकर साढ़े पांच लाख का लगाया चूना; उत्तर प्रदेश के विधायक के नाम का गिरोह करता था इस्तेमाल

0

 पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | नकली नोट बनाने का डेमो दिखाकर शुरुआत में इससे तैयार किए गए कुछ नोट देकर भरोसा हासिल किया. इसके बाद इसके बदले तीन गुना नोट देने का झांसा देकर लोगों को चूना लगाने वाले गिरोह सक्रिय हो गए है. इस गिरोह ने एक को 5 लाख 34 हजार रुपए का चूना लगाया है. पैसे वापस मांगने पर पिस्तौल से जान से मारने की धमकी दी. (Pune Crime News)

 

इस मामले में खराडी में रहने वाले एक 54 वर्षीय व्यवसायी ने वानवडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने रुपाली राऊत, संजय कुमार पांडे, विकास कुमार रावत, समीर ऊर्फ विशाल घोगरे (नि. निलंगा, लातूर) और अशोक पाटिल (नि. कोल्हापूर) के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह घटना वानवडी के एसआपीएफ ग्रुप के पास 30 मार्च से 20 अप्रैल 2023 के दौरान हुई है.

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रुपाली राऊत ने खुद के मंत्री होने और संजय कुमार पांडे को उत्तर प्रदेश का विधायक बताया. इस गिरोह ने बताया कि उनके पास भारतीय नोट बनाने वाली केमिकल है. शिकायतकर्ता को वानवडी में बुलाया. उन्हें यह कैसे बनाया जाता है इसका डेमो दिखाया. प्रत्यक्ष रुप से असली नोट को हाथ की चालाकी से केमिकल की मदद से तैयार करने की बात बताई. इसके लिए खुद की बड़ी पहचान का हवाला दिया. संजय कुमार पांडे को उत्तर प्रदेश का विधायक बताया.इस तरह के डेमो से बनाए गए 5 से 6 नोट उन्हें दिया.

 

उन्होंने इसका इस्तेमाल किया तो किसी को संदेह नहीं हुआ.
इसलिए शिकायतकर्ता को इस पर विश्वास हो गया.
इसके बाद उन्होंने भारतीय करैंसी के हुबहू 30 लाख रुपए के नोट देने की बात कही.
इसके लिए उनसे 10 लाख रुपए मांगे. इस पर उन्होंने 5 लाख 34 हजार रुपए दिए.
हुबहू रुपए देने की बात कहकर पैसे नहीं दिए.
जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो उन्हें पिस्तौल से जान से मार डालने की धमकी दी.
उन्होंने इसके बाद पुलिस से इसकी शिकायत कर दी. पुलिस सब इंस्पेक्टर सोनवणे मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime News | Pune Crime News : Wanwadi Police Station – 5.5 Lakhs extorted by showing demo of making fake notes; A gang uses the name of an MLA from Uttar Pradesh

 

इसे भी पढ़ें

 

पुणे महानगरपालिका : शहर में जल्‍द सप्ताह में एक दिन पानी कटौती ! अल निनो के मद्देनजर मनपा की तैयारी शुरू

अमृता फडणवीस के उस बयान पर अजीत पवार की प्रतिक्रिया, कहा – ‘मुझे अगर कोई …’

You might also like
Leave a comment