पुणे-फातिमा नगर क्राइम न्यूज़ : वानवडी पोलिस स्टेशन – मसाज पार्लर के नाम पर हो रहा था कुकर्म, 5 महिलाएं मुक्त
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | पुणे शहर पुलिस के क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग ने फातिमानगर परिसर के क्लीओज स्पा एंड सैलून पर छापा मारकर यहां चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया है. (Pune Crime News)
इस मामले में वानवडी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. इस कार्रवाई में 5 महिलाओं को मुक्त कराया गया है. मसाज पार्लर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले में पुलिस ने श्रीधर मोहन सालुंखे (42, नि. पवले चौक, कबस पेठ) को गिरफ्तार किया है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार वानवडी पुलिस स्टेशन की सीमा में फातिमानगर परिसर के क्लीओज स्पा एंड सैलून में देह व्यापार शुरू होने की जानकारी
पुणे शहर पुलिस के क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग को मिली थी. मिली जानकारी की पुष्टि की गई.
पुलिस ने शनिवार की शाम मसाज पार्लर पर छापा मारा. इस दौरान वहां पर 5 महिलाएं मिली.
पुलिस ने उन्हें मुक्त कराया. महिलाओं को पैसों का लालच देकर उनसे कुकर्म कराने वाले मसाज पार्लर
चालक श्रीधर मोहन सालुंखे के खिलाफ वानवडी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस मामले में महिला पुलिसकर्मी रेश्याम गणपत कंक ने शिकायत दर्ज कराई है.
मामले की जांच वानवडी पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर भाऊसाहेब पटारे कर रहे है.
Web Title :- Pune Crime News | Pune-Fatimanagar Crime News : Wanwadi Police Station – Business under the guise of massage parlour, Pune Police Crime Branch SS Cell Arrested Shridhar Mohan Salunkhe
Pune Mandai Shop Rent Hiked | मंडी के गालों के लिए 32 रुपए की बजाए साढ़े आठ सौ किराया