Pune Crime News | नाना पेठ के गैंगवार में जख्मी हुए युवक की मौत; गैगस्टर बंडू आंदेकर सहित 6 साथी गिरफ्तार
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | नाना पेठ में वर्चस्व के विवाद में आंदेकर गिरोह द्वारा दो लोगों पर हथियार से हमला करने की घटना हाल ही में हुई थी. इस घटना में गंभीर रुप से जख्मी हुए युवक की उपचार के दौरान प्राइवेट हॉस्पिटल में मौत हो गई. इस मामले में समर्थ पुलिस स्टेशन में हत्या का केस दर्ज किया गया है. इस मामले में आंदेकर गिरोह के सरगना बंडू आंदेकर सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही तीन नाबालिग लड़कों को कब्जे में लिया गया है.(Pune Crime News)
इस मामले में आंदेकर गिरोह के सरगना सूर्यकांत उर्फ बंडू आण्णा राणोजी आंदेकर (उम्र ६७, नि. नाना पेठ), कृष्णराज उर्फ कृष्णा सूर्यकांत आंदेकर (उम्र 33), तुषार निलंजय वाडेकर (उम्र २४), स्वराज निलंजय वाडेकर (उम्र २०), पुराराम दियाराम गुजर, आकाश रामदास खरात, आमिर खान को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही तीन नाबालिग लड़कों को कब्जे में लिया गया है.(Pune Crime News)
आंदेकर गिरोह द्वारा किए गए हमले में निखिल आखाडे (उम्र २९, नि. आंबेगांव पठार, धनकवडी) गंभीर रुप से जख्मी हो गया था. उसकी उपचार के दौरान प्राइवेट हॉस्पिटल में मौत हो गई. निखिल का दोस्त अनिकेत दुधभाते (उम्र २७) जख्मी हो गया है. दुधभाते ने इस मामले में समर्थ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाना पेठ में बंडू आंदेकर गिरोह और सूरज ठोंबरे गिरोह में वैमनस्य चल रहा है. ठोंबरे के साथी सोमनाथ गायकवाड का निखिल आखाडे, अनिकेत दुधभाते से दोस्ती है. गायकवाड का बंडू आंदेकर व कृष्णा आंदेकर से झगड़ा चल रहा है. सोमनाथ गायकवाड फिलहाल येरवडा जेल में बंद है. आखाडे और दुधभाते सोमवार की शाम गणेश पेठ के शीतलादेवी मंदिर चौक से अशोक चौक की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान आंदेकर गिरोह के हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया. इस घटना में आखाडे और दुधभाते गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे. उपचार के दौरान आखाडे की मौत हो गई.
पुलिस ने पहले हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर गिरफ्तार किया था. उसमें अब हत्या के तहत धारा 3०२ को जोड़ा गया है. पुलिस निरीक्षक प्रमोद वाघमारे मामले की जांच कर रहे है.
गिरफ्तार आरोपियों को 7 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी सुनाई गई है.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक,
अपर पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार पाटिल, पुलिस उपायुक्त संदीप सिंह गिल,
सहायक पुलिस आयुक्त अशोक धुमाल के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेश शिंदे,
पुलिस निरीक्षक (क्राइम) प्रमोद वाघमारे के निर्देश पर सहायक पुलिस निरीक्षक दादासाहेब पाटिल,
एपीआई संजय माली, जांच टीम के पुलिस उपनिरीक्षक सुनील रणदिवे, पीएसआई सौरभ माने,
पीएसआई सौरभ थोरवे, सहायक फौजदार दत्तात्रय भोसले, पुलिस हवलदार गणेश वायकर,
प्रमोद जगताप, रोहिदास वाघिरे, संतोष ढमाले, गणेश सालवे, महिला हवलदार नीलम कर्पे,
पुलिस नाईक रहिम शेख, पुलिस कांस्टेबल हेमंत पेरणे, प्रफुल्ल साबले, कल्याण बोराडे,
ज्ञानेश्वर सूर्यवंशी, शरद घोरपडे, कपिल चौरे, अमोल शिंदे की टीम ने की है.
Join our WhatsApp Group, Telegram, facebook page and Twitter for every update
Pune Crime News | फर्जी सिग्नेचर कर फ्लैट गिरवी रखकर ५ करोड़ का लिया कर्ज;
वैशाली होटल की मालकिन का पति के खिलाफ शिकायत