Pune Crime News | सोने की चेन लूटने वाले दो को वानवडी पुलिस ने किया गिरफ्तार, पौने दो लाख का माल जब्त
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | सड़क से पैदल जा रही महिला के गले से सोने की चेन छीनने वाले दो लोगों को वानवडी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर वानवडी पुलिस स्टेशन में दर्ज तीन मामलों का खुलासा हुआ है. उनके पास से 1 लाख 62 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है.(Pune Crime News)
गिरफ्तार आरोपियों के नाम गजानन दत्तात्रय बोराडे (उम्र-30 नि. हिवरकर मला, सासवड) और माऊली उर्फ ज्ञानेश्वर भिकाजी चव्हाण (उम्र-22 नि. कुणेश्वर, सोलापुर) है. इस मामले में हडपसर की रहने वाली एक महिला ने दिसंबर 2022 में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता सहेली के हल्दी कुंकु कार्यक्रम के लिए आधार हॉस्पिटल के पास से सड़क से पैदल जा रही थी. इसी दौरान बाइक पर आए दो लोगों ने उनके गले से 23 ग्राम वजन का सोने का मंगलसूत्र जबरन छीनकर फरार हो गए थे.(Pune Crime News)
वानवडी पुलिस स्टेशन की जांच टीम के पुलिस उपनिरीक्षक संतोष सोनवणे इस मामले की जांच कर रहे थे. वे एबीसी कैटेगरी के आरोपी की चेकिंग कर रहे थे तभी गजानन बोराडे को कब्जे में लिया. उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने साथी माऊली चव्हाण की मदद से वानवडी पुलिस स्टेशन की सीमा में तीन अपरारध करना कबूल किया. आरोपियों के पास से 1 लाख 62 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है.(Pune Crime News)
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक,
अपर पुलिस आयुक्त रंजन शर्मा, पुलिस उपायुक्त विक्रम देशमुख,
सहायक पुलिस आयुक्त शाहुराव सालवे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भाऊसाहेब पटारे,
जांच टीम के पुलिस उपनिरीक्षक संतोष सोनवणे, पुलिस कांस्टेबल अमोल गायकवाड, विठ्ठल चोरमले,
अतुल गायकवाड, संतोष नाईक, हरिदास कदम, संदीप सालवे, विष्णु सुतार, राहुल गोसावी,
निलकंठ राठोड, राहुल माने, यतीन भोसले, सोनम भगत की टीम ने की.
Web Title : Pune Crime News | Wanwadi police arrested two people who stole gold chain, seized valuables worth two lakhs