Pune Crime News | पुणे क्राइम न्यूज : वानवडी पुलिस स्टेशन – हफ्ता देने से मना करने पर पान टपरी चालक के परिवार की गुंडों द्वारा पिटाई; बंबू से मारपीट में पत्नी का हाथ फैक्चर
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | पान टपरी चलाने के लिए हर महीने हफ्ता देने की मांग की. मांग नकारे जाने पर गुंडों के गिरोह ने टपरी चालक के परिवार की बंबू से पिटाई कर दी.(Pune Crime News)
इस मामले में कालेपडल के एक 42 वर्षीय पान टपरी चालक ने वानवडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने प्रशांत तिकोटे (नि. कालेपडल, हडपसर) व उसके तीन दोस्तों पर केस दर्ज किया है. यह घटना कालेपडल के बालाजी पान शॉप के पास रविवार की रात साढ़े नौ बजे हुई.(Pune Crime News)
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता पान टपरी चलाते है.
प्रशांत तिकोटे व उसके दोस्तों ने उनसे पान टपरी चलाने के लिए हर महीने 2 हजार रुपए का हफ्ता मांगा.
हफ्ता देने से उन्होंने इंकार कर दिया.
जब शिकायतकर्ता, उनका बेटा व पत्नी पान टपरी पर थे गुंडों ने उनकी बंबू से पिटाई कर परिसर में दहशत पैदा की.
इस मारपीट में उनकी पत्नी में फैक्चर होने से गंभीर रुप से जख्मी हो गई.
पुलिस उपनिरीक्षक लांभाते मामले की जांच कर रहे है.
Web Title : Pune Crime News | Wanwadi Police Station – Goons beat up Pan Taprichalak’s family
for refusing to pay extortion; Bambu beat and fractured his wife’s hand
Devendra Fadnavis | पेंडिंग मनपा चुनाव अक्टूबर, नवंबर में हो सकता है, देवेंद्र फडणवीस ने दिए संकेत
आईपीएस अधिकारी महेश पाटिल का ठाणे में और पुलिस अधीक्षक सुनील कडासने का बुलढाणा हुआ ट्रांसफर