Pune Crime News | येरवडा पुलिस स्टेशन – झगड़े में मध्यस्थता कराने के गुस्से में गिरोह ने युवक पर कोयते से किया हमला; येरवडा के गांधीनगर की घटना
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | झगड़े में मध्यस्थता कराकर छुड़ाने पर गिरोह ने युवक पर कोयते से हमला कर उसे गंभीर रुप से जख्मी करने की घटना येरवडा में हुई है.(Pune Crime News)
इस मामले में अभिजित अप्पासाहेब दुशींग (उम्र ४०, नि. गांधीनगर, येरवडा) ने येरवडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने प्रतीक नाईकनवरे, चिकू नाईकनवरे, अभिषेक बडे, श्री पाटोले, प्रियांशू वैरागर (सभी नि. गांधीनगर, येरवडा) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.(Pune Crime News)
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाईकनवरे का सागर हुले के साथ झगड़ा हुआ था. इस झगड़े में शिकायतकर्ता ने मध्यस्थता कर छुड़ाया था व प्रतीक को एक थप्पड़ लगाई थी. इसी बात का गुस्सा मन में रखकर आरोपी ने शिकायतकर्ता के बेटे को रविवार के दिन बगैर किसी वजह के थप्प्ड़ मारा. इसकी वजह पूछने शिकायतकर्ता गए थे. इस दौरान पुराने झगड़े के गुस्से में उसने कोयते से शिकायतकर्ता की पिटाई कर दी.
मार से बचने के लिए शिकायतकर्ता भागने लगे.
इस दौरान गिरोह के बदमाशों ने उनका पीछा कर जोर जोर से आवाज लगाकर परिसर में दहशत पैदा की.
कोयते के अगले हिस्से को दिखाते हुए कहा कि “कोई बीच में आया तो उसे छोड़ूगा नहीं,” इस तरह की धमकी दी.
इसलिए लोगों ने अपने घर के दरवाजे बंद कर लिए पुलिस उपनिरीक्षक डोंबाले मामले की जांच कर रहे है.
Web Title : Pune Crime News | Yerwada Police Station – youth stabbed by gang in anger over intervening in fight;
Incident in Gandhinagar in Yerawada
- लष्कर पुलिस स्टेशन – पुलिस में दर्ज शिकायत वापस लेने के लिए एंबुलेंस चालक की बेरहमी से पिटाई
- कोयता से हमला कर सूरज कालभोर की हत्या, परिसर में मची खलबली
- लोणीकंद पुलिस स्टेशन : टेम्पो चालक पर कोयता से हमला कर लूटपाट; बाजार जाते वक्त पास के साढ़े
पांच लाख रुपए लुटे - भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन : शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया दुष्कर्म; दुसरी लड़की के साथ किया ‘झेंगाट’