Pune Crime | होने वाले पति को जान से मारने की धमकी देकर छेड़छाड़, शिक्षक को सिंहगढ़ रोड पुलिस ने गिरफ्तार किया

pune-crime-a-young-woman-was-molested-by-threatening-to-kill-her-intended-husband-the-teacher-was-arrested-by-sinhagad-road-police News in Hindi

पुणे, 26 अगस्त : Pune Crime | प्राइवेट टयूशन (Private Tuition) के दौरान उनके बीच प्रेम संबंध (Love Affairs) बन गया. इस बीच युवती की शादी तय हो गई तो उसने शिक्षक से संबंध रखने से मना कर दिया. इस पर शिक्षक ने उसके साथ का फोटो वायरल करने की धमकी दी और होने वाले पति को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. इस मामले में  सिंहगढ़ रोड पुलिस (Sinhagad Road Police) ने नीतिश सुडके उर्फ हर्षवर्धन लक्ष्मण पाटिल (Nitish Sudke alias Harshvardhan Laxman Patil) (28, हिंगणे) को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. (Pune Crime)

– (Pune Crime)

इस मामले में एक 21 वर्षीय युवती ने सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन (Sinhagad Road Police Station) में

शिकायत दर्ज कराई है. यह मामला जून 2022 से चल रहा था. (Pune Crime)

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नीतिश के पास युवती प्राइवेट टयूशन पढ़ती थी.

उनके बीच 2020 में प्रेम संबंध बन गया. इस बीच लड़की के घर वालों ने उसकी शादी तय कर दी. इस पर

लड़की ने नीतिश से संबंध नहीं रखने की बात कही. इसके बावजूद वह बार बार मुलाकात कर साथ में

लिए गए फोटो वायरल  करने की धमकी (Photo Viral Threat) देकर उसका हाथ पकड़कर बेइज्जत किया.

बार बार कॉल कर कहा कि अगर उस लड़के से शादी की तो लड़के को जान से मार देंगे. पुलिस सब

इंस्पेक्टर लोहार (Police Sub Inspector Lohar) मामले की जांच कर रहे है.

ब्याज के पैसे के लिए तीन साहूकारों ने किया तगादा, युवक ने उठाया खतरनाक कदम

गणेश उत्सव के मद्देनजर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, शातिर अपराधी से 5 पिस्तौल और 11 कारतूस जब्त

 

 Leopard in Pune | पुणे के विश्रांतवाडी DRDO संस्था में तेंदुआ दिखा?, परिसर में मची खलबली

 

 भवानी पेठ में पुराने विवाद में युवक पर धारदार हथियार से हमला