कै. पं. कुमार गंधर्व जन्मशताब्दी वर्ष प्रारंभ दि. 8 अप्रैल को विशेष कार्यक्रम : मोहन जोशी

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune News | ग्वालियर, आगरा, जयपुर, भिंडी बाजार ऐसे सभी घरानों का सार निकालकर नई गायिकी पेश करने वाले पद्मविभूषण कै. पं. कुमार गंधर्व के जन्मशताब्दी वर्ष के प्रारंभ दिवस के मौके पर शनिवार 8 अप्रैल 2023 की सुबह 10.30 बजे महाराष्ट्र साहित्य परिषद, तिलक मार्ग, पुणे में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में ज्येष्ठ शास्त्रीय गायक सर्वश्री पं. डॉ. मोहनकुमार दरेकर, पं. राजेंद्र कंदलगांवकर व मीनाताई फातर्पेकर शामिल होने वाले है. इस कार्यक्रम में अध्यक्ष के रुप में सीनियर गांधीवादी विचारक उल्हासदादा पवार के मौजूद होने की जानकारी आयोजक पुणे कला क्रीडा केंद्र के अध्यक्ष व पूर्व विधायक मोहन जोशी ने दी है. (Pune News)

 

कै. पं. कुमार गंधर्व की प्रतिमा के पूजन के बाद दीप प्रज्वलन व तन्मयी मेहेंदले द्वारा पेश किए गए प्रार्थना के बाद तीनों अतिथि कै. पं. कुमार गंधर्व की यादों को ताजा करते हुए उनकी गायिकी की विशेषता बताएंगे. सभी के लिए यह कार्यक्रम खुला होगा. यह जानकारी मोहन जोशी ने दी है.

 

 

Web Title :- MLA Mahesh Landge | extortion demand to bhosari mla mahesh landge threatened to kill

 

 

इसे भी पढ़ें

You might also like
Leave a comment