पुणे. शहर (Pune News) के विभिन्न प्रकार के 82 व्यापारी संगठनों (Merchant Organization) के शिखर संगठन पुणे व्यापारी महासंघ (Pinnacle Organization Pune Merchants Federation) के अध्यक्ष पद (President’s post) पर फत्तेचंद रांका (Fattechand Ranka) और सचिव पद (Secretary’s post) पर महेंद्र पितलिया (Mahendra Pitalia) का चयन हुआ है. हाल ही में हुई जनरल बॉडी में यह चुनाव सम्पन्न हुआ. वर्ष 2022-2025 इन तीन वर्ष की अवधि के लिए अध्यक्ष-फत्तेचंद रांका, उपाध्यक्ष-सूर्यकांत पाठक, उपाध्यक्ष – नितिन काकडे, उपाध्यक्ष – अरविंद कोठारी, सचिव – महेंद्र पितलिया, सहसचिव – राहुल हजारे, सहसचिव – यशस्वी पटेल, सहसचिव – मिलिंद शालगर व कोषाध्यक्ष पद पर – बॉबी मैनी, ज्वाइंट कोषाध्यक्ष पद पर प्रमोद शाह को चूना गया है. (Pune News)
जबकि कार्यकारिणी में सुरेखा सांडभोर, सतीशचंद्र रहेजा, मनोज सारडा, मीठालाल जैन, हेमंत शहा, मनीष परदेशी, किशोर ओसवाल, जयंती जैन, कल्पेश शाह, घनश्याम सुराणा, आशीष जैन का चयन किया गया है. चुनाव अधिकारी के रुप में देवीदास साली ने काम देखा. (Pune News)