Pune Crime News | शॉकिंग! पुणे में कचरे में मिला नवजात शिशु, सिंहगढ़ रोड परिसर की घटना
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – 15 दिसंबर, पुणे के सिंहगढ़ रोड परिसर में एक पुरुष जाति का नवजात शिशु कचरे में मिलने से खलबली मच गई है. सिंहगढ़ रोड परिसर के धायरी फाटा के सणस स्कूल के पास एक दुकान के पास सड़क पर शुक्रवार 15 दिसंबर की सुबह आठ बजे यह शिशु मिला है. घटना की जानकारी मिलते ही सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शिशु को कब्जे में लेकर उसे ससून हॉस्पिटल भेज दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह आठ बजे एक कचरा बीनने वाले व्यक्ति को कचरे के ढेर में नवजात शिशु दिखा. उसने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर जाकर शिशु को कब्जे में लेकर ससून हॉस्पिटल भेज दिया.
इस मामले में सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. यह बच्चा किसका है और ऐसा कौन निर्दयी मां बाप है, जिसने अपने जिगर के टूकड़े को कचरे में फेंक दिया है. इसकी जांच सिंहगढ़ रोड पुलिस कर रही है.
पुलिस ने कहा है कि इसे लेकर अधिक जानकारी के लिए पुलिस स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ करेगी. साथ ही इस शिशु को कचरे में किसने फेंका है इसका पता लगाने के लिए परिसर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी. लेकिन इस तरह से नवजात शिशु को फेंकने की घटना सामने आने से परिसर में खलबली मच गई है.