पुणे : आने वाले शनिवार को पासपोर्ट मेला
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune RPO News | हाल के दिनों में पासपोर्ट की बढ़ती मांग को देखते हुए पुणे विभागीय पासपोर्ट कार्यालय ने शनिवार 29 अप्रैल को पासपोर्ट कार्यालय और पासपोर्ट सेवा केंद्र में पासपोर्ट मेला आयोजित किया है. (Pune RPO News)
इस पासपोर्ट मेला में सामान्य यानी नॉर्मल पासपोर्ट बनवाने के साथ तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदनकर्ताओं को मेला के लिए अपॉइंटमेंट लेना होगा. इससे पूर्व पासपोर्ट के लिए आवेदन भरने पर अगली तारीख का अपॉइंटमेंट मिलेगा. आवेदनकर्ता उस मेला के लिए उसी दिन को रिशेड्यूल कर सकते है. लेकिन तारीख बदलने का यह मौका उन्हें केवल एक बार मिलेगा.
आवेदनकर्ता अगर दिए गए समय में अनुपस्थित रहते है तो उन्हें नई तारीख नहीं दी जाएगी.
अनुपस्थित रहने वाले आवेदनकर्ताओं के आवेदन की फीस भी जब्त हो सकती है.
यह जानकारी पुणे पासपोर्ट विभाग की तरफ से दी गई है.
पासपोर्ट मेला के लिए विभाग की वेबसाइट पर अपॉइंटमेंट दिया गया है.
नए अपॉईंटमेंट लेने के इच्छुकों को https://www.passportindia.gov.in पर ऑनलाइन फार्म भरना होगा और फीस जमा करानी होगी. इसके बाद अपॉईंटमेंट निश्चित करने के लिए इसी वेबसाइट पर फिर से लॉग इन करें और यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद वेबसाइट पर अपॉईंटमेंट का कन्फॉर्मेशन दिखेगा.
Web Title :- Pune RPO News | Passport Mela On Coming Saturday In pune
कालवा सलाहकार समिति बैठक : पुणे शहर में फिलहाल पानी कटौती नहीं – पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल
पुणे महानगरपालिका : बीपी (उच्च रक्तचाप), शुगर (मधुमेह) के लिए 6 प्रकार की दवाइयां मुफ्त मिलेगी