विक्रांत देवकुले व उसके अन्‍य 5 साथियों पर ‘मकोका’! पुलिस आयुक्त द्वारा अब तक 41 संगठित आपराधिक गिरोह पर लगा MCOCA

Pune Police MCOCA Action | mcoca on vikrant devkule and his other 5 companions mcoca on 41 organized crime gangs so far by commissioner of police ritesh kumar

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Police MCOCA Action | जोमेटो कंपनी के डिलीवरी बॉय को हथियार का डर दिखाकर पैसे लूटने और परिसर की टू व्‍हीलर व थ्री व्‍हीलर पर धारदार हथियार से वार कर तोडफोड कर विश्रांतवाडी परिसर में दहशत पैदा करने वाले विक्रांत उर्फ सरडा देवकुले व उसके अन्‍य 5 साथियों पर मकोका के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने अब तक 41 संगठित आपराधिक गिरोह पर मकोका कानून के तहत कार्रवाई की है.(Pune Police MCOCA Action)

गिरोह के सरगना विक्रांत उर्फ सरडा प्रकाश देवकुले (उम्र-20 नि. दुर्गा माता मंदिर, बोपखेल, पुणे), कुणाल उर्फ साहिल बाबू पेरुमलट (उम्र-21 नि. शांतिनगर, येरवडा), रोहित शैलेश सदाकले (उम्र-21 नि. येरवडा), गणेश बाबू बावधने (उम्र-20 नि. पडाले बस्ती, औंध रोड, खडकी), आदित्य भारती शेडगे (उम्र-20 नि. पिंपले गुरव), तेजस उर्प बलमा अर्जुन गायकवाड (उम्र-20 नि. पुरानी सांगवी पुणे) को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मकोका की कार्रवाई की गई है. आरोपियों के खिलाफ विश्रांतवाडी पुलिस स्‍टेशन में आईपीसी 395, 397, 392, 341, 427, आर्म्‍स एक्‍ट, महाराष्ट्र पुलिस कानून के तहत केस दर्ज किया गया है. यह घटना 17 जुलाई को विश्रांतवाडी के चव्हाण चॉल के पास हुई थी.(Pune Police MCOCA Action)

विश्रांतवाडी पुलिस स्‍टेशन में दर्ज मामले की जांच करते वक्‍त विक्रांत उर्फ सरडा देवकुले के नया गिरोह तैयार करने की जानकारी सामने आई. पिछले चार वर्षों से यह गिरोह अपराध कर रहा था. इस गिरोह पर बिना परमिशन हथियार रखने, हत्‍या के प्रयास, गंभीर रुप से जख्‍मी करने, गैरकानूनी रुप से भीड जमा करने, नागरिकों की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने, दहशत पैदा करने, पुलिस कानून व सुव्यवस्था के आदेश का उल्‍लंघन करने और विश्रांतवाडी भाग में अपने गिरोह का वर्चस्व बढ़ाने व दहशत रहे इसके लिए गंभीर अपराध किए है. आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधक कार्रवाई की गई थी. लेकिन उन्‍होंने इस तरह के अपराध बार बार किए है.

गिरोह के सरगना पर छह गंभीर मामले दर्ज है. विश्रांतवाडी पुलिस स्‍टेशन
में दर्ज केस में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून 1999 की
धारा 3 (1)(ii), 3(2), 3(4) को शामिल करने का प्रस्ताव वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय भापकर ने पुलिस उपायुक्त जोन-4 के जरिए अपर पुलिस आयुक्त पूर्व प्रादेशिक विभाग रंजन कुमार शर्मा को भेजा था. इस प्रस्‍ताव की जांच कर अपर पुलिस आयुक्त ने मकोका की धारा शामिल करने को मंजूरी दी. मामले की जांच येरवडा विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त संजय पाटिल कर रहे है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, पुलिस सह आयुक्त संदीप कर्णिक,
अपर पुलिस आयुक्त पूर्व प्रादेशिक विभाग रंजन कुमार शर्मा,
पुलिस उपायुक्त जोन 4 के शशिकांत बोराटे,
खडकी विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त आरती बनसोडे
के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय भापकर,
पुलिस निरीक्षक क्राइम भालचंद्र ढवले, सर्वेलांस टीम के पुलिस कांस्‍टेबल मनोज शिंदे व सुनील हसबे ने की है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

Indian Bank | बैंक एकाउंट एक्टिवेट कराए, इंडियन बैंक का ग्राहकों से अपील