Devendra Fadnavis On Sr Police Officers | ‘उस’ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को जबरन छुट्टी पर भेजेंगे – उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

Devendra Fadnavis On Sr Police Officers | 'Those' senior police officers will be sent on compulsory leave - Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis

मुंबई : पुलिसनामा ऑनलाइन – Devendra Fadnavis On Sr Police Officers | नाशिक जिले के गंगापुर पुलिस स्टेशन के तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नीलेश माईणकर की सह पुलिस आयुक्त दर्जा के अधिकारी के जरिए एक महीने के अंदर जांच कराई जाएगी. तब तक संबंधित अधिकारी को जबरन छुट्टी पर भेजा जाएगा. यह जानकारी उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज विधानसभा में दी. (Devendra Fadnavis On Sr Police Officers)

साथ ही सरकारी कर्मचारियों पर होने वाले हमले के मामले में धारा 3५3 (अ) के प्रावधान का दुरुपयोग होता पाए जाने पर अगले तीन महीने में इसमें सुधार किया जाएगा. सदस्य सुहास कांदे ने इस संदर्भ में लक्षवेधी सवाल किया था. इसका उपमुख्यमंत्री श्री. फडणवीस ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि, सरकारी कर्मचारियों पर निरंतर हो रहे हमले को देखते हुए यह प्रावधान २०१७ में किया गया था. उन्हें कामकाज करने के दौरान सुरक्षा मिले, इस प्रावधान का दुरुपयोग न हो, यह राज्य सरकार की भूमिका है. ऐसे में इसमें निश्चित रुप से सुधार किया जाएगा. यह उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा है.

इस बीच, नाशिक शहर के तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को
जबरन छुट्टी पर भेजा जाएगा. संबंधित पुलिस अधिकारी और
उनके परिवार के नाम वाली चल और अचल संपत्ति की जांच की जाएगी.
यह जानकारी उन्होंने दी. इस मौके पर हुई चर्चा में सदस्य यशोमती ठाकुर,
भास्कर जाधव, आशीष जायसवाल, देवयानी फरांदे आदि शामिल हुए.

Web Title : Devendra Fadnavis On Sr Police Officers | ‘Those’ senior police officers
will be sent on compulsory leave – Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis

Aakash BYJU’S | आकाश बायजूस ने लांच की अपनी सबसे बड़ी बहुप्रतीक्षित परीक्षा
ANTHE 2023, कक्षा सातवीं-बारहवीं के छात्रों को मिलेगा 100% तक स्कॉलरशिप और कैश अवार्ड पाने का मौका

Pune Crime News | शातिर अपराधी को MPDA कानून के तहत किया गया दूसरे जेल में शिफ्ट;
पुलिस आयुक्त रितेश कुमार की 33वीं कार्रवाई