Pune Warje Malwadi Police | पुणे: वारजे मालवाडी पुलिस ने मकोका के दो फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Warje Malwadi Police | मकोका का केस दर्ज होने के बाद एक महीने तक फरार गिरोह के सरगना सहित दो लोगों को वारजे मालवाडी पुलिस ने गिरफ्तार किया है ( (Abscond In MCOCA Case). पुलिस ने गिरोह प्रमुख आरोपी को वारजे परिसर से जबकि उसके साथी को सोलापुर (Solapur) से गिरफ्तार किया है (Pune Police MCOCA Action). गिरोह प्रमुख आरोपी गणेश ऊर्फ गुड्या अनिल पटेकर (उम्र 22, नि. पहली कमान दांगट पाटिल नगर, शिवणे पुणे), निलेश ऊर्फ निलू मनोज एडके (उम्र 22, नि. अचानक चौक, रामनगर, वारजे पुणे) को गिरफ्तार किया गया है.

वारजे मालवाडी पुलिस स्टेशन में 23 फरवरी को आईपीसी की धारा 3२६, १४3, १४७, १४९, 33६, 3२3, ५०४, ५०६, ४२७, आर्म्स एक्ट की धारा ४(२५), के साथ क्रिमिनल अमेंडमेन्ट लॉ एक्ट की धारा ७, महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 3७ (१) (3) के तहत केस दर्ज किया गया था. दर्ज मामले में १3५, महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून १९९९ की धारा 3 (१) (।।), 3(२) व 3(४) को शामिल किया गया था.

दर्ज मकोका मामले में दो आरोपियो को पुलिस ढूंढ रही थी. मंगलवार 19 मार्च को जांच टीम के पुलिस कांस्टेबल बंटी मोरे व अमोल सुतकर को जानकारी मिली कि मकोका मामले का वांटेड आरोपी निलेश ऊर्फ निलु मनोज एडके अपने मूल गांव रंगभवन चर्च के पास, सोलापुर में है. मिली जानकारी पर जांच टीम के सहायक पुलिस निरीक्षक रणजीत मोहिते, पुलिस हवलदार प्रदीप शेलार, पुलिस कांस्टेबल विजय मुरुक, प्रतिक मोरे व अजय कामठे ने सदर बाजार पुलिस स्टेशन, सोलापुर शहर कार्यक्षेत्र के रंगभवन चर्च के पीछे हार्टलाईन कंपाउंड से फरार निलेश ऊर्फ निलू मनोज एडके को जाल बिछाकर कब्जे में लिया गया.

साथ ही बुधवार 20 मार्च की शाम वांटेड गिरोह प्रमुख आरोपी गणेश ऊर्फ गुड्या अनिल पटेकर वाराणसी सोसायटी, वारजे में अपने दोस्त से पैसे लेने के लिए आने वाला है. यह जानकारी पुलिस कांस्टेबल प्रदीप शेलार व अजय कामठे को मिली. इसके आधार पर सहायक पुलिस निरीक्षक रणजीत मोहिते, पुलिस कांस्टेबल प्रदीप शेलार, भुजंग इंगले, विजय भुरुक, बंटी मोरे, संभाजी दराडे, श्रीकांत भांगरे, अजय कामठे ने अपनी पहचान छिपाकर जाल बिछाकर गिरोह प्रमुख आरोपी गणेश ऊर्फ गुड्या अनिल पटेकर को कब्जे में लिया.

एक महीने से मकोका मामले में फरार गिरोह प्रमुख गणेश ऊर्फ गुड्या अनिल पटेकर व उसका गिरोह सदस्य निलेश ऊर्फ निलु मनोज एडके दोनों को जांच टीम ने जाल बिछाकर गिरफ्तार किया. मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त, कोथरुड विभाग भीमराव टेले कर रहे है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार (Pune CP Amitesh Kumar), सह पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार (IPS Pravin Pawar), अपर पुलिस आयुक्त, पश्चिम प्रादेशिक विभाग प्रवीण कुमार पाटिल (IPS Pravin Kumar Patil), पुलिस उप आयुक्त, जोन ०3 संभाजी कदम (DCP Sambhaji Kadam), सहायक पुलिस आयुक्त, कोथरुड विभाग भीमराव टेले (ACP Bhimrao Tele) के आदेश पर वारजे मालवाडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनोज शेडगे (Sr PI Manoj Shedge), पुलिस निरीक्षक (क्राइम) नीलकंठ जगताप (PI Nilkanth Jagtap) के मार्गदर्शन में जांच टीम के अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक रणजीत मोहिते (API Ranjit Mohite), पुलिस उपनिरीक्षक रामेश्वर पार्वे (PSI Rameshwar Parve) और कांस्टेबल पुलिस हवलदार प्रदीप शेलार, भुजंग इंगले, पुलिस कांस्टेबल विजय भुरुक, बंटी मोरे, दक्ष पाटील, मनोज पवार, श्रीकांत भांगरे, संभाजी दराडे, शिरीष गावडे, अजय कामठे व सत्यजीत लोंढे, अमोल सुतकर के टीम ने की.

Pune Swargate Crime | हादसे की वजह बताकर युवक को लूटा, लक्ष्मीनारायण चौक की घटना

Pune Pimpri Chinchwad Crime | पिंपरी : भाऊसाहेब बेदरे को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वाकड पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया

You might also like
Leave a comment