सख्त हिदायत के बाद भी गैरहाजिर रहनेवाले 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

0
पिंपरी। पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना महामारी के चलते पुलिस बल पर काफी भार बढ़ गया है। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्त संदीप बिश्नोई ने छुट्टी पर रहे, गैरहाजिर रहे सभी पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी पर हाजिर रहने के आदेश दिए हैं। इसके बाद भी गैरहाजिर रहनेवाले सात पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। मंगलवार को उन्हें सस्पेंड किये जाने के आदेश जारी किए गए हैं। सस्पेंड किये गए पुलिसकर्मियों में डी. बी. कोकणे (निगडी थाना), विठ्ठल भगत (पिंपरी थाना), एस. एच. रासकर (भोसरी थाना), रतन कांबले (एमआयडीसी भोसरी थाना), जगन्नाथ शिंदे (निगडी थाना), एस. एस. जाधव (देहूरोड थाना), नलिनी पिंपलकर (तलेगांव एमआयडीसी थाना) का समावेश है।
गौरतलब हो कि पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय स्थापना से ही मनुष्यबल की कमी से जूझ रहा है। शिफ्ट, बीमारी, साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा कार्यालयीन कामकाज करनेवाले पुलिसकर्मियों को छोड़ दिया जाय तो फील्ड पर काम करनेवाले पुलिसकर्मियों की संख्या कम है। उसी में कोरोना महामारी का फैलाव बढ़ रहा है। इसके चलते सभी गैरहाजिर रहे कर्मचारियों को डयूटी पर हाजिर रहने के आदेश दिए गए थे। इसके बाद भी ड्यूटी जॉइन न करनेवाले 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने का प्रस्ताव पुलिस उपायुक्त स्मिता पाटिल और विनायक ढाकणे ने तैयार किया था, जिसे पुलिस आयुक्त संदीप बिश्नोई ने मंजूरी दे दी।
You might also like
Leave a comment