एकनाथ खड़से के राष्ट्रवादी में प्रवेश का पवार ने दिया संकेत ; भाजपा को खड़ा करने में उनका बड़ा योगदान हैं लेकिन

0

उस्मानाबाद, 19 अक्टूबर – पिछले कई दिनों से भाजपा नेता एकनाथ खड़से के राष्टवादी में प्रवेश को लेकर जोरदार चर्चा हो रही है। इस तरह की खबरे आने लगी है कि खड़से ने दो दिन पहले भाजपा की अधिकृत सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और जल्द राष्ट्रवादी कांग्रेस में प्रवेश करेंगे। खुद इस पर खड़से दवारा मौन रहने से इन चर्चाओं को बल मिल रहा है।

अब शरद पवार ने खड़से के पार्टी में प्रवेश के संकेत दिए है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि एकनाथ खड़से क्या निर्णय लेते है ये उनका मुद्दा है । खड़से का भाजपा को खड़ा करने में बड़ा योगदान है। विरोधी के रूप में खड़से प्रखर दिखते थे लेकिन दुर्भाग्य से उनका ध्यान नहीं रखा गया। उन्होंने कहा है कि जहां ख्याल रखा जा सकता है वहां वह जा सकते है। शरद पवार ने पार्टी छोड़कर जाने पर जहां रहे सुखी रहे का सन्देश दिया है।

रविवार को खड़से के इस्तीफे की खबर आई थी। लेकिन भाजपा प्रदेशाध्यक चंद्रकांत पाटिल का कहना था कि खड़से भाजपा के सीनियर नेता है। वह भाजपा में रहेंगे ऐसा उनका विश्वास है। पार्टी से किसी सदस्य ने इस्तीफा नहीं दिया है। मैं पार्टी का प्रदेशाध्यक्ष हूं मुझे किसी का इस्तीफा नहीं मिला है।

खड़से पार्टी नहीं छोड़ेंगे – देवेंद्र फडणवीस
इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि एकनाथ खड़से हमारे सीनियर नेता है। उन्हें हमारे साथ रहना चाहिए। ऐसी सबकी इच्छा है। वह पार्टी छोड़कर नहीं जाएंगे।

ऑडियो क्लिप वायरल
एकनाथ खड़से को राष्ट्रीय कार्यकारणी में जगह नहीं मिलने पर उनके समर्थक नाराज थे। इनमे से एक समर्थक ने सीधे फ़ोन कर खड़से को फ़ोन कर राष्ट्रवादी में जाने को लेकर पूछा। इस पर खड़से ने कहा कि पहले वहां से प्रस्ताव तो आने दो । वे हमें सही पद देंगे यह सुनिश्चित करने के बाद ही पार्टी में प्रवेश करूंगा। खड़से और कार्यकर्ता के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ था।

एकनाथ खड़से के राष्ट्रवादी में प्रवेश का पवार ने दिया संकेत ; भाजपा को खड़ा करने में उनका बड़ा योगदान हैं लेकिन | harad pawar hints eknath khadse ncp entry his great contribution formation bjpशरद पवार ने जलगांव के नेताओं को मुंबई बुलाकर उनके साथ बैठक कर खड़से के पार्टी में शामिल होने को लेकर मंत्रणा की थी। उसी समय से खड़से के राष्ट्रवादी में प्रवेश को लेकर चर्चा हो रही है। लेकिन मुंबई का दौरा करने के बाद उनके पार्टी में प्रवेश को लेकर कोई हलचल नहीं हुई। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या खड़से शिवसेना में जाएंगे।

You might also like
Leave a comment