सत्ता में आए तो किसानों को पूरी कर्जमाफी देंगे : शरद पवार

0

बुलढाणा : पोलीसनामा ऑनलाईन – देश में यूपीए की सरकार आने पर किसानों की समस्याएं तेजी से हल की जाएंगी। इसके अलावा राफेल मामले की पूरी जांच कर सच्चाई सामने लाएंगे। यह आश्वासन एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बुलढाणा की सभा में दिया। उन्होंने कहा कि हम किसानों को पूरी कर्जमाफी देंगे साथ ही फसल को भी डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देंगे, हम सिर्फ घोषणाएं नहीं करते। इसके पहले भी हमने कर्जमाफी दी है। किसानों की समस्याओं के साथ समझौता नहीं होगा।

बुलढाणा लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार डॉ। राजेंद्र शिंगणे के प्रचार के लिए सोमवार को बुलढाणा में सभा आयोजित की गई थी। इस सभा में शरद पवार ने किसान आत्महत्या, मोदी की तानाशाही जैसे मुद्दों को लेकर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। इस अवसर पर शरद पवार ने मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की। कार्यक्रम में विधायक जोगेंद्र कवाडे, सांसद माजिद मेमन, कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक आदि उपस्थित थे। बुलढाणा के बाद शरद पवार ने जालना के परतुर में भी यूपीए उम्मीदवार राजेश वीटेकर की सभा को संबोधित किया। यहां पर भी उन्होंने मोदी सरकार को निशाने पर लिया। शरद पवार ने कहा कि कुछ लोगों को पद्वी मिलती है। जैसे कोई विधानसभा चुनाव जीतता है तो विधायक कहलाता है कोई लोकसभा जीतता है तो सांसद कहलाता है। सरकार भी पद्श्री, पद्म विषूषण जैसी पद्वी देती है। लेकिन कुछ लोगों को जो पद्वी नहीं है वह पद्वी बताने की आदत होती है। आजकल देश में एक चौकीदार है। इन शब्दों में उन्होंने बिना नाम लिए मोदी पर निशाना साधा।

You might also like
Leave a comment