हरे निशान पर खुला शेयर… सेंसेक्स में 1200 और निफ्टी में 344 अंकों की उछाल 

0

नई दिल्ली. पोलिसनामा ऑनलाइन – लॉकडाउन के बीच गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 677 अंकों की उछाल के साथ 30571 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 234 अंक चढ़कर 9000 के करीब पहुंच गया था। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे की मजबूती के साथ 76.11 पर खुला, जबकि रूस के उत्पादन में कटौती के संकेत देने के बाद कच्चे तेल की कीमतों में  तेजी देखने को मिली।

अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी : अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी के चलते एशियाई शेयर बाजारों में  सकारात्मक रुख देखने को मिला। कारोबारियों ने उम्मीद जताई कि कोरोना वायरस संकट अपने चरम पर है और आगे स्थितियों में सुधार होगा। हांगकांग, सियोल और सिंगापुर में एक प्रतिशत से अधिक और सिडनी में लगभग दो प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। दूसरी ओर शंघाई में आधा प्रतिशत, ताइपे में 0.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि टोक्यो और जकार्ता नुकसान में रहे।

लगातार दूसरे दिन सोने का गिरा वायदा भाव : मांग में कमी वजह से लगातार सोने के वायदा भाव में कमी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर शुरुआती कारोबार में सोना वायदा  0.14% की गिरावट के साथ 44,880 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। वहीं चांदी भी 0.26% लुढ़ककर 43,026 रुपये प्रति किलो पर आ गई है।

कच्चे तेल में भी तेजी : रूस के उत्पादन में कटौती के संकेत देने के बाद कच्चे तेल की कीमतों में  तेजी देखने को मिली।  अमेरिकी मानक वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 4.6 प्रतिशत बढ़कर 26.26 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 2.7 प्रतिशत चढ़कर 33.73 डॉलर पर पहुंच गया।

You might also like
Leave a comment