Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati | भाऊसाहेब रंगारी और लोकमान्य तिलक के कारण पुणे का गणेशोत्सव दुनियाभर में लोकप्रिय – विधायक रवींद्र धंगेकर

श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति का वासा पूजन समारोह
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati | हिंदुस्तान का पहला सार्वजनिक गणपति श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी ने शुरू किया. लोकमान्य तिलक ने इस गणेशोत्सव का प्रसार किया और आगे चलकर पुणे का गणेशोत्सव पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो गया. यह राय विधायक रवींद्र धंगेकर ने व्यक्त किए.(Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati)
श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी ट्रस्ट के गणेशोत्सव का वासा पूजन समारोह सोमवार को सम्पन्न हुआ. इस समारोह में श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट के उत्सव प्रमुख व ट्रस्टी पुनीत बालन, विधायक रवींद्र धंगेकर, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक, पुलिस उपायुक्त संदीप सिंह गिल, अपर पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार पाटिल, गुरुजी तालीम मंडल के अध्यक्ष प्रवीण परदेशी आदि उपस्थित थे. वासा पूजन समारोह से मंडप बनाने के काम की शुरुआत होती है. इन सभी मान्यवरों ने मंडप का वासा पूजन और नारियल चढ़ाकर उत्सव का प्रारंभ किया. (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati)
इस मौके पर विधायक धंगेकर ने कहा कि, पुलिस प्रशासन और गणेश भक्त एकसाथ मिलकर इस वर्ष का समारोह मनाए ताकि यह समारोह और शानदार हो. जबकि सह पुलिस आयुक्त कर्णिक ने कहा कि, गणेशोत्सव में सभी का सहयोग मिलता है. पुलिस विभाग की तरफ से सभी तरह की तैयारी की शुरुआत हो गई है. इस वर्ष का उत्सव और उत्साह से मनाया जाएगा. गणेश भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन 24 घंटे काम करेगा. उत्सव भक्ति भावना और आनंद से मनाया जाए यही हमारा रुख रहेगा.
उत्सव प्रमुख बालन ने कहा कि हर वर्ष की तरह धार्मिक पारंपरिक पद्धति से गणेशोत्सव मनाया जाएगा.
यह कहते हुए दस दिन के उपक्रम की जानकारी दी.
Join our WhatsApp Group, Telegram, facebook page and Twitter for every update
‘यहां सिर्फ हमारी दहशत, हम यहां के भाई’ येरवडा परिसर में कोयता गैंग की दहशत,
युवक पर कोयता से किया हमला
शॉकिंग! धमकी देकर ‘उसने’ नाबालिग लड़के के साथ बनाया शारीरिक संबंध, वीडियो क्लीप से मामला सामने आया
क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा स्टार होटल के हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश;
विदेशी युवती सहित दो मुक्त