Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust Pune | ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी ट्रस्ट’ के बाप्पा इस बार ‘ॐकार महल’ में होंगे विराजमान; इस बार भी होगा भव्य-दिव्य महल
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust Pune | भव्य दिव्य झांकी के लिए प्रसिध्द ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट’ की तरफ से इस बार काल्पनिक ‘ॐकार महल’ झांकी तैयार की गई है. भव्य महल के झांकी की परंपरा वाले श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी ट्रस्ट के ‘बाप्पा’ ॐकार महल (Omkar Mahal) में विराजमान होंगे. यह जानकारी ट्रस्ट के ट्रस्टी और उत्सव प्रमुख पुनीत बालन (Punit Balan) ने दी है. (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust Pune)
हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी ट्रस्ट’ की तरफ से हर वर्ष भव्य महल की प्रतिकृति झांकी तैयार की जाती है. इस बार भी इसी तरह का राजशाही ठाट बाट वाले ‘ॐकार महल’ की काल्पनिक झांकी तैयार की गई है, इस झांकी का कांसेप्ट जान्हवी धारीवाल- बालन (Janhavi Dhariwal Balan) का है. इसमें नक्काशी के प्राचीन शैली में कपडे की प्रेरणा लेकर और प्रसिध्द ‘कुंदन’ अलंकार की तरह इसे तैयार किया गया है. इसके साथ ही इस महल की सुंदर फूलों से सजावट की गई है. इस महल के गर्भगृह के छत पर ‘ॐ गं गणपतये नमो नम: ’ मंत्र लिखा गया है. ऐसे में गर्भगृह में होने वाले मंत्रोच्चार से यहां का वातावरण स्थायी रुप से प्रसन्न और भक्तिमय रहेगा. (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust Pune)
इस महल के पास लगाए गए पेड पारंपरिक घंटा व आकर्षक फूलों से सजावट की गई है. यह मानव जीवन का अविभाज्य अंग प्रेम, आनंद और संतोष का प्रतीक होगा. महल के गर्भगृह में गणेश घर समृध्द भक्ति का प्रेरणा स्थल है, इस गर्भगूह में ॐ गं गणपतये नम: मंत्र के साथ विभिन्न आकर्षक कलाकृति लगाए जाने की जानकारी उत्सव प्रमुख पुनीत बालन ने दी है.
पुणे के गणेशोत्सव की झांकी दुनियाभर के सभी गणेश भक्तों का प्रमुख आकर्षण होता है. इस बात को ध्यान में रखकर इस बार यह भव्य-दिव्य ‘ॐकार महल’ तैयार किया गया है. इस झांकी की वजह से श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति बाप्पा के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों का आनंद निश्चित रुप से बढ़ जाएगा, ऐसा विश्वास है.’’
- पुनीत बालन (उत्सव प्रमुख, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट)
Punit Balan (Festival Chief, Shrimant Bhausaheb Rangari Ganapati Trust)
Join our WhatsApp Group, Telegram, facebook page and Twitter for every update
हे देखील वाचा