बिहार बोर्ड का निर्णय… 6 साल पहले मैट्रिक में फेल छात्र दोबारा उसी रजिस्ट्रेशन पर फिर दे सकेंगे परीक्षा

0

पटना. ऑनलाइन टीम – पुराने रजिस्ट्रेशन नंबर पर ही बिहार के छात्र अब फिर से मैट्रिक की परीक्षा दे सकेंगे। यानी एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर पर अनुत्तीर्ण विद्यार्थी छह बार परीक्षा दे सकेंगे। बोर्ड की मानें तो 2014 से 2019 तक के अनुत्तीर्ण छात्र 2021 की मैट्रिक परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। संबंधित छात्र को अपना पुराना रौल नंबर, रौल कोड, परीक्षा वर्ष, और पंजीयन संख्या देना होगा। इससे छात्र का पुराना सारा विवरण बोर्ड के पास उपलब्ध हो जाएगा। उसी के अनुसार छात्र की सारी प्रक्रिया आगे की जाएगी।

बोर्ड ने प्रदेशभर के स्कूलों को इसकी सूचना दी है। बोर्ड की मानें तो 2014, 2015, 2016, 2017, 2018 और 2019 में पंजीकृत वैसे अनुत्तीर्ण छात्र, जो 2021 में सभी विषयों की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे अपने स्कूल के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। संबंधित स्कूल के प्राचार्य बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग-इन कर परीक्षा फॉर्म भरेंगे। बिहार बोर्ड के इस प्रयास का कई स्कूलों ने स्वागत किया है। उनका कहना है कि इससे लाखों विद्यार्थियों को फायदा होगा और उनकी उच्च शिक्षा पाने की इच्छा पूरी होगी।

You might also like
Leave a comment