मोदी सरकार के कई बड़े फैसले…देश के 3 एयरपोर्ट लीज पर देने का निर्णय, नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी की भी घोषणा

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम  – बुधवार को कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए।प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक की जानकारी केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

अहम फैसले इस प्रकार हैं-
– देश के तीन और एयरपोर्ट को लीज पर पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरिशिप के जरिए देने की मंजूरी दी गई। ये एयरपोर्ट हैं- जयपुर, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम।
– राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी) को अधीनस्थ पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) आयोजित करने का अधिकार दे दिया गया है। हर जिले में इसके लिए एक सेंटर बनेगा। केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि आज नौकरी के लिए युवाओं को बहुत परीक्षाएं देनी पड़ती है। यह सब समाप्त करने के लिए नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी अब कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट लेगी, जिससे युवाओं को फायदा मिलेगा। यह कंप्टूयर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा होगी।
– राज्य की DISCOMs को राहत देने के लिए पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन और रुरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन इनको वर्किंग कैपिटल 25 फीसदी आधी लोन देने का जो अधिकार था वो इस साल वर्किंग कैपिटल लिमिट से ऊपर मिलेगा।

You might also like
Leave a comment