रिश्वत लेते पुलिसकर्मी को एसीबी ने पकड़ा

0
पुणे :पोलीसनामा ऑनलाईन – कोर्ट से जमानत दिलाने में मदद करने और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई में भी सहयोग करने के लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते पुणे ग्रामीण पुलिस के रांजणगांव एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगेहाथ पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी पुलिसकर्मी का नाम विनायक नानासाहेब मोहिते (बैच नंबर 534, उम्र 45 वर्ष) है।
मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के भाई के खिलाफ केस दर्ज है। इस मामले में जमानत दिलाने और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के दौरान मदद करने के लिए पुलिसकर्मी मोहिते ने 6 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत देने की इच्छा नहीं होने की वजह से शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से कर दी। एसीबी ने शिकायत की जांच कराई तो शिकायत को सही पाया। गुरुवार को शिरूर स्थित नई प्रशासकीय बिल्डिंग के पास पुलिसकर्मी विनायक मोहिते को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। पुलिसकर्मी के खिलाफ शिरूर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस सुपरिंटेंडेंट संदीप दिवान, पुलिस सब-इंस्पेक्टर सुहास नाडगौडा के मार्गदर्शन में की गई।
You might also like
Leave a comment