इन ‘दो’ बड़े पदों पर बैठे पदाधिकारियों का कार्यकाल 3 महीने बढ़ाया गया

0

पिंपरी : पुलिसनामा ऑनलाइन – आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य की जिन मनपाओं के महापौर व उपमहापौर का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है, उन मनपाओं में महापौर व उपमहापौर के चुनाव तीन महीने बाद होंगे। संबंधित सभी मनपाओं के महापौर व उपमहापौर के कार्यकाल में तीन महीने की वृद्धि को लेकर तैयार किए गए अध्यादेश को मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गई। इस अध्यादेश के चलते पुणे की महापौर मुक्ता तिलक एवं पिंपरी के महापौर राहुल जाधव के कार्यकाल में तीन महीने की वृद्धि हो गई है। इन दोनों मनपाओं के महापौर का ढाई साल का कार्यकाल 14 सितंबर को समाप्त होने जा रहा था। अब उसमें 14 दिसंबर तक वृद्धि की गई है।

विधानसभा चुनाव प्रक्रिया में दिक्कत न हो
राज्य में अक्टूबर 2019 में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। विधानसभा चुनाव प्रक्रिया में महापौर चुनाव को लेकर अड़चन न हो, इस दृष्टि से महापौर व उपमहापौर के कार्यकाल में तीन महीने की वृद्धि का निर्णय लिया गया है।
सभी मनपा ने आरक्षण का ब्यौरा भेज दिया है

महापौर व उपमहापौर चुनाव को कुछ समय के लिए स्थगित करने हेतु अधिनियम-2019 को भी मंजूरी दी गई है। जिन मनपाओं के महापौर का ढाई साल का कार्यकाल 14 सितंबर को समाप्त होने जा रहा है, नगर विकास विभाग ने उन मनपाओं से आरक्षण की जानकारी मांगी है। सभी मनपाओं ने 2001 से अब तक के आरक्षण का ब्यौरा भेज दिया है।

You might also like
Leave a comment