अभी भी हो सकते है वर्ल्ड कप के लिए इंडियन टीम में बदलाव, बचे है सिर्फ इतने दिन

0

नई दिल्ली : पुलिसनामा ऑनलाइन – ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, भारत, बांग्लादेश समेत कई देशों ने अपनी-अपनी वर्ल्ड कप की टीम का ऐलान कर दिया है। वर्ल्ड कप 2019 की शुरुवात 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहा है।

इसके लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान सोमवार को किया गया। इस टीम में दिनेश कार्तिक, विजय शंकर लोकेश राहुल का चयन थोड़ा अचंबित रहा। कयास लगाए जा रहे थे कि वर्ल्ड कप 15 में रिषभ पंत और रायडू का नाम शामिल होगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।ऐसे में अगर सिलेक्टर्स टीम इडिया में कोई बदलाव करते है तो ये काफी गुजाइंश वाली बात होगी।

दरअसल, आईसीसी ने वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही सभी टीमों को खिलाड़ियों के ऐलान के लिए 23 अप्रैल तक का वक्त दिया था। लेकिन जिस टीम का ऐलान अभी हुआ है वह प्रोविजनल सिलेक्शन कहलाता है।इसका मतलब ये है कि वर्ल्ड कप की शुरुआत होने से एक हफ्ते पहले तक टीम में किसी खिलाड़ी को बदला जा सकता है। इतना ही नहीं इस बदलाव के लिए किसी भी बोर्ड को आईसीसी से इजाजत लेने की जरूरत नही है।

You might also like
Leave a comment