एक दिसंबर से बदल रही है ये 4 चीजें, जाने क्या-क्या डालेगा आपकी जेब पर फर्क

0

नई दिल्ली, पोलिसनामा ऑनलाइन – कारोबारियों और नौकरीपेशा में लगे लोगों के जेब पर फर्क डालेगी। सरकारी योजना, बीमा और टेलिकॉम सेक्टर में कुछ बदलाव होने जा रहे हैं, जिनके तहत काफी कुछ बदला महसूस होगा।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाले 6000 रुपए के लिए आधार नंबर लिंक करवाने की आज आखिरी तारीख है.  वैसे जम्मू कश्मीर, लदाख, आसाम और मेघालय के किसानों के लिए यह तारीख 31 मार्च 2020 है.

मोबाइल कॉल महंगी हो सकती है
टेलिकॉम कंपनियों पर एक दशक से ज्यादा पुराने एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू के मामले में देनदारी का दवाब है. इससे निपटने के लिए कंपनियां टेरिफ प्लान के दाम बढाकर उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ डाल सकती है. 1 दिसंबर से वोडाफ़ोन, आईडिया, एयरटेल समेत तमाम टेलिकॉम कंपनियां कॉल और इंटरनेट की सेवाएं महंगी कर सकती हैं.
जीवन बीमा के नियमों में बदलाव 
बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण 1 दिसंबर से कई नियमों में बदलाव करने जा रहा है.
एलआईसी के प्लान और प्रपोजल फॉर्म में बदलाव 
बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण की नई गाइडलाइन के अनुसार 1 दिसंबर से भारतीय जीवन बीमा निगम अपने प्लान और प्रपोजल फॉर्म में बदलाव करेगी। कहा जा रहा है कि जीवन बीमा निगम के नए प्रपोजल फॉर्म पहले से ज्यादा लंबे और विस्तृत होंगे।
You might also like
Leave a comment