एटीएम तोड़ने वाले दो लोगों को पीछा करके पकड़ा गया, 771 बार में एटीएम से निकाले लाखों रुपए

0

सातारा, 20 अक्टूबर – महाराष्ट्र सहित गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, हरियाणा,राजस्थान, उत्तर प्रदेश के एटीएम मशीन में छेड़छाड़ करके लाखों रुपए की चपत लगाने वाले इंटरस्टेट गिरोह का सातारा के शाहपुरी पुलिस ने पर्दाफाश किया है। हरियाणा में कार से भागने का प्रयास करने वाले दो लोगों को पुलिस ने पीछा करके पकड़ा। उनके पास से दो लाख रुपए कैश और कार जब्त किया गया है। सकरुद्दीन फैजरु (नि. घागोट, जिला-पलवल, हरियाणा ) और रवि उर्फ़ रविंदर चंदरपाल ( नि. मोहननगर, पलवल रेलवे स्टेशन के पास, तहसील, पलवल, हरियाणा ) को गिरफ्तार किया गया है । दोनों को कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

20 और 21 सितम्बर को सातारा के राधिका चौक स्थित केनरा बैंक के एटीएम से एक अज्ञात व्यक्ति दवारा छेड़छाड़ करके 2 लाख रुपए निकाल कर बैंक के साथ ठगी की गई थी। इस संबंध में जानकारी हासिल करने पर पता चला कि जिले में पिछले कई दिनों से एटीएम से साथ की सफाई से पैसे निकाले जा रहे है। यह जानकारी पुलिस के सामने आई।

इस मामले की जांच में संदिग्ध आरोपी हरियाणा राज्य का होने की बात सामने आई। उसके दवारा महाराष्ट्र सहित गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा में बड़े पैमाने पर एटीएम में छेड़छाड़ कर हाथ की सफाई से पैसे निकालने की जानकारी सामने आई। इस जानकारी के आधार पर सातारा पुलिस की एक टीम हरियाणा रवाना हुई थी। इस टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर कार से फरार हो रहे आरोपियों का पीछा करके पकड़ा।

दोनों के दवारा 771 बार एटीएम का इस्तेमाल
संदिग्धों ने महाराष्ट्र में 440, गुजरात में 64, कर्नाटक में 102, राजस्थान में 24, मध्यप्रदेश में 29, उत्तर प्रदेश में 2, हरियाणा में 43 और अन्य जगहों से 67 कुल 771 बार एटीएम से लाखों रुपए निकाले।

You might also like
Leave a comment