ग्राहकों को राहत : पेट्रोल, डीजल, किरोसिन की कीमत कम हुई, इंटरनेशनल मार्केट में कीमत कम होने का फायदा

0

पिंपरी-चिंचवड़ , 20 अक्टूबर – पेट्रोल, डीजल, किरोसिन की दर में आई कमी और एलपीजी दर को स्थिर रखने में सफलता मिलने से आम नागरिकों को कोरोना काल में आर्थिक राहत मिली है। पेट्रोल और डीजल की दर में पिछले महीने भर से प्रति लीटर एक से तीन रुपए की कमी आई है। किरोसिन की कीमत में पौने 13 रुपए की कमी आई है।

इंडियन आयल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार देशभर में डीजल की खुदरा बिक्री की कीमत में सितंबर में 2. 93 रुपए जबकि पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 97 पैसे की कमी आई है। अक्टूबर महीने में डीजल की कीमत में 17 पैसे की कमी आई जबकि पेट्रोल की कीमत स्थिर बनी हुई है। घटते ईंधन कीमत से माल ढोने वाले वाहनों को राहत मिली है। घरेलु गैस की कीमत में जुलाई 2020 से कोई बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोलियम कंपनियों की तरफ से इस अवधि में हर महीने करीब 13 करोड़ सिलेंडर की सप्लाई की गई।

किरोसिन की मांग में लगातार गिरावट
राशन दुकानों के जरिये वितरित किये जाने वाले किरोसिन की कीमत में बड़ी कमी आई है। फरवरी 2020 से किरोसिन की कीमत में प्रति लीटर 12. 73 रुपए की कमी आई है। इस महीने की शुरुआत से अब तक किरोसिन की कीमत में 2. 19 रुपए की कमी हुई है। किरोसिन प्रति लीटर 25. 84 रुपए से 23. 65 रुपए पर आ गई है।

You might also like
Leave a comment