Unlock-1 : 16 और 17 जून को PM मोदी करेंगे मुख्‍यमंत्रियों से बातचीत, दो चरणों में होगी वर्चुअल बैठक

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – देश में करीब ढाई महीनों के लॉकडाउन के बाद अनलॉक-1 के तहत धीरे-धीरे लॉकडाउन में ढील दी जा रही है। कुछ राज्यों ने अपने यहां की परिस्थिति के अनुसार अलग से नियम भी तय किये हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार केंद्र और राज्यों में अनलॉक-1 को लेकर सामंजस्य बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 और 17 जून को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा कर सकते हैं।

ये बैठक देश में कोरोना वायरस की बढ़ती संख्या के परिप्रेक्ष्य में आयोजित किये जाने की बात कही जा रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाये गये लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से हटाने के बारे में मोदी अगले हफ्ते राज्यों के मुख्यमंत्रियों से ताजा सलाह-मशवरा कर सकते हैं। जून में अनलॉक-1 की घोषणा के बाद से पीएम मोदी पहली बार विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ गहन विचार-विमर्श करेंगे। हालांकि लॉकडाउन घोषित होने के समय से मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पांचवी बार बैठकें कर चुके हैं।

16 जून को इनसे होगी चर्चा –
प्रधानमंत्री मोदी 16 जून को पंजाब, असम, केरल, उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, गोवा, मणिपुर, नगालैंड, लद्दाख, पुडुचेरी, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम और सिक्किम के मुख्यमंत्रियों और प्रशासकों से वर्चुअल बैठक करेंगे।

17 जून को इनसे होगी बात –
17 जून को प्रधानमंत्री महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, बिहार, आंध्रप्रदेश, हरियाणा, तेलंगाना और ओडिशा के मुख्यमंत्रियों से रूबरू होंगे।

वहीं जम्मू और कश्मीर समेत केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासक भी बैठक में शामिल होंगे। दूसरे दौर की वार्ता इस लिहाज से भी अहम है कि कोरोना संक्रमण के अधिकांश मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु और गुजरात से हैं। उम्मीद है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री और सभी मुख्यमंत्री देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर चर्चा करेंगे।

You might also like
Leave a comment