भाजपा के एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव, लखनऊ के SGPGI में भर्ती

August 20, 2020

लखनऊ : ऑनलाइन टीम – उत्तर प्रदेश में एक और भाजपा के मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। दरअसल योगी सरकार में राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में बुधवार शाम को भर्ती कराया गया। इस बात की जानकारी एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो.आर के धीमान ने दी।

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को योगी सरकार में राज्यमंत्री और गाजियाबाद के विधायक अतुल गर्ग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। मंत्री ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को उनका आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ था जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन सोमवार रात नौ बजे रैपिड एंटीजन टेस्ट में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश में कल गुरुवार से विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने जा रहा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ऐहतियातन मॉनसून सत्र से पहले सभी विधायकों और विधानसभा के सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बताया कि विधानसभा का मॉनसून सत्र तीन दिन का होगा।

राज्यमंत्री उदयभान सिंह का भी विधानसभा सत्र में शिरकत करने से पहले कोरोना टेस्ट कराया गया था जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार के कई मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से दो मंत्रियों कमल रानी वरुण और चेतन चौहान की मौत हो चुकी है।