Weather Alert : आज ‘इन’ 7 राज्‍यों में हो सकती है भारी बारिश, चमकेगी बिजली, घर में रहे सावधान

0

मुंबई : पोलिसनामा ऑनलाइन – देश में गर्मी के बाद अब धीरे-धीरे बरसात की शुरुआत हो रही है। कल से महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बारिश शुरू हो गयी है। ऐसे में मौसम विभाग ने बताया है कि आज देश के कई राज्‍यों में मौसम बिगड़ सकता है। तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश का क्रम शुरू हो सकता है। सात राज्‍यों में भारी से भारी बारिश का भी अनुमान है।

इसके अलावा पांच से आठ ऐसे राज्‍य हैं जहां हल्‍की से मध्‍यम बारिश होगी। कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली भी चमक सकती है। उत्‍तर भारत, मध्‍य भारत और पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों में अधिक बारिश होने का खतरा है। जानकारी के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा, केरल, तटीय कर्नाटक, गंगीय पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश होने की उम्मीद है।

इन राज्यों में हो सकती है हलकी बारिश –
अगले 24 घंटों के दौरान आंतरिक कर्नाटक, कोंकण और गोवा, गुजरात क्षेत्र, जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद, झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। इसके अलावा दक्षिणी राजस्थान, पंजाब, बिहार, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं।

यहां गरज सकता बादल –
राजस्‍थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चितौड़गढ़, चुरू, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, कोटा, नागौर, नीमच, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिकंदराबाद में तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चलेगी और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मध्‍य प्रदेश में तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी और गरज के साथ बारिश होगी। यहां आगर मालवा, अनूपपुर, अशोकनगर, बालाघाट, भोपाल, छिंदवाड़ा, दमोह, देवास, नरसिंहपुर, पन्ना, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीहोर, सिवनी, शहडोल, शाजापुर, शिवपुरी, सीधी, उज्जैन, उमरिया, विदिशा डिंडोरी, गुना, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर, कटनी, मंडला आदि शहर बारिश से प्रभावित होंगे।

नगालैंड में अगले 6-8 घंटों के दौरान दीमापुर, किपशायर, कोहिमा, लोंगलेंग, मोकोकचुंग, मोन, पेरेन, फेक, तुनेसांग, वोखा और ज़ुनहेबोटो जिलों में तेज हवाओं और हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो-तीन दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिणी ओडिशा और महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र सहित कई इलाकों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।

जल्द मानसून देगा दस्तक –
मुंबई समेत महाराष्ट्र के कुछ और भागों में तथा कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल में अगले 24 से 48 घंटे में मॉनसून दस्तक दे सकता है। मॉनसून के आगे बढ़ने के साथ देश के कई इलाकों में बारिश भी तेज होगी।मुंबई और कोलकाता में मॉनसून के आगमन की संशोधित सामान्य तिथि 11 जून है। इन भागों में 12 या 13 जून को इसका आगमन हो सकता है। बंगाल की खाड़ी पर बने निम्न दबाव के प्रभाव से मॉनसून काफी अच्छी प्रगति कर रहा है। सिस्टम के आगे बढ़ने के साथ-साथ एक तरफ दक्षिण भारत में बारिश की गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं तो दूसरी ओर मध्य भारत में मॉनसून प्रगति कर रहा है।

You might also like
Leave a comment