पिंपरी चिंचवड़ में 24 घँटे के अंदर कोरोना के 10 नए मामले

एक और मरीज की मौत, अब तक गई 6 जानें

0

पिंपरी : पोलिसनामा ऑनलाईन – कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच पिंपरी चिंचवड़ शहर में गत 24 घन्टे में 10 नए मामले सामने आए हैं। गत शाम दो मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया गया। वहीं इस बीमारी के इलाज के दौरान एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। पिंपरी चिंचवड़ शहर में कोरोना से हुई यह छठी मौत है, हालांकि इनमें तीन मरीज पुणे के रहवासी हैं, जिनका यहां इलाज चल रहा था। बुधवार की सुबह शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 142 तक जा पहुंचा है। इनमें से छह की मौत हो गई जबकि पुणे निवासी दो समेत कुल 62 मरीन कोरोना मुक्त हुए हैं।

मंगलवार की सुबह डेढ़ माह की बच्ची और एक 4 वर्षीय बालक समेत कुल 8 मरीज़ों के कोरोनाग्रस्त रहने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा आज पुणे के शिवाजीनगर निवासी एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला, जिसका पिंपरी चिंचवड़ मनपा के वाईसीएम हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है। उसके साथ पिंपरी चिंचवड़ में पुणे निवासी 10 मरीजों का इलाज जारी है। गत शाम तीन और मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इसके बाद आज (बुधवार) सुबह पुणे निवासी एक 28 वर्षीय महिला समेत दो महिला और छह पुरुषों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

आज सुबह मिले मरीजों में 21, 23, 24, 25, 28, 50 वर्षीय पुरुषों और 25 वर्षीय महिला शामिल हैं। ये सभी मोशी, पिंपले गुरव, चिंचवड़ इलाके के रहवासी है। उसके बाद पिंपरी चिंचवड़ शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 142 तक पहुंच गया है। इनमें से शहर के 60 और पुणे के दो मरीज, जिनका वाईसीएम हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था, को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। कल शाम पिंपरी खरालवाडी और दापोडी रहवासी दो मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं। फिलहाल 71 मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है। इसके साथ ही पुणे के अस्पतालों में पिंपरी चिंचवड़ के 8 और पिंपरी चिंचवड़ के अस्पतालों में पुणे के 10 मरीजों का इलाज जारी है।

You might also like
Leave a comment