कोरोना वैक्सीन को लेकर सीरियस रूप से काम करने वाले अदार पूनावाला का मजाकिया बयान!, बोले- इतनी वैक्सीन बना देंगे कि पूरी दुनिया के पारसी हो जाएंगे सुरक्षित

0

पुणे : ऑनलाइन टीम – ऑक्सफोर्ड यूनिवर्लिटी के साथ कोरोना वैक्सीन बनाने में जुटी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला का एक बयान चर्चा में बना हुआ है। दरअसल पूनावाला ने कहा कि वह एक दिन में ही इतनी वैक्सीन बना देंगे कि पूरी दुनिया में रहने वाले पारसी समुदाय के लोग सुरक्षित हो जाएंगे। अदार पूनावाला का यह बयान स्वदेश फाउंडेशन के संस्थापक रोनी स्क्रूवाला के सवाल के जवाब में आया है।

स्क्रूवाला ने मजाकिया अंदाज में अदार पूनावाला से पूछा यह सवाल –
जानकारी के मुताबिक, स्क्रूवाला ने मजाकिया अंदाज में अदार पूनावाला एक सवाल पूछा था कि ‘क्या आप कोरोना वायरस से बचाव के लिए पारसी समुदाय के लिए कुछ स्पेशल वैक्सीन कोटा रिजर्व रख रहे हो ? स्क्रूवाला के इस सवाल का पूनावाल ने बड़े फनी अंदाज में जवाब दिया।

अदार पूणावाला का जवाब –
अदार पूणावाला ने ट्वीट कर जवाब दिया कि ‘हां, हम समुदाय के लिए पर्याप्त से अधिक रखेंगे। वह एक दिन में इतनी वैक्सीन बना देंगे कि पूरी दुनिया में रहने वाले पारसी समुदाय के लोग सुरक्षित हो जाएंगे। पूनावाला की इस चिंता को पारसी समुदाय के लोग काफी प्रशंसा कर रहे हैं। बता दें कि स्क्रूवाला और पूनावाला दोनों ही पारसी समुदाय से आते हैं।

You might also like
Leave a comment