इस राज्य में स्कूल खोलना पड़ा महंगा; 262 विधार्थी व 160 शिक्षक कोरोना संक्रमित

November 6, 2020

नई दिल्ली, 6 नवंबर – देश में छाया कोरोना का संकट अब भी बरक़रार है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 83 लाख के पार चली गई है। कोरोना से अब अब तक देश में 1,24,315 लोगों की जान जा चुकी है। देश में कोरोना आंध्र प्रदेश में अनलॉक के तहत स्कूल शुरू करने की परमिशन दी गई है। इसके अनुसार राज्य में स्कूल खोला गया है।

नवमी और दशवी के विधार्थियों के लिए 2 नवंबर से स्कूल खुल गए थे। लेकिन कोरोना संकट में स्कूल खोलना राज्य को काफी महंगा पड़ा है। जानकारी सामने आई है कि राज्य के 262 विधार्थी और 160 शिक्षकों को कोरोना हो गया है।

इस संदर्भ में एक सीनियर अधिकारी दवारा दी गई जानकारी के अनुसार 2 नवंबर को आंध्र प्रदेश में 9 व 10वी के विधार्थियों के लिए स्कूल खोली गई थी। लेकिन पिछले तीन दिनों में करीब 262 विधार्थी और 160 शिक्षकों के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट सामने आई है। स्कूल के कई विधार्थियों में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद अभिभावकों में डर का वातावरण है। प्रशासन की भी चिंता बढ़ गई है।