ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उद्घाटन से पहले ही टूट गया 509 करोड़ रुपए का बंगरा घाट महासेतु का अप्रोच रोड

पटना : ऑनलाइन टीम – बिहार से और एक सड़क टूटने की खबर सामने आई है। दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उद्घाटन से ठीक पहले मेगा ब्रिज की अप्रोच सड़क टूट गई है। छपरा में बंगरा घाट महासेतु की अप्रोच रोड ध्वस्त हो गई है।

https://twitter.com/gopalganj_RJD/status/1293422129589886976

रिपोर्ट के मुताबिक, इस पुल की लागत 509 करोड़ रुपए है और सीएम आज इसका उद्घाटन करने वाले थे। बताया जा रहा है कि बैकुंठपुर में सारण बांध टूटने की वजह से बंगरा घाट महासेतु की अप्रोच रोड कट गई। पुल 50 मीटर के दायरे में ध्वस्त हो गया। इस घटना के बाद प्रशासन अलर्ट हो गई है और पुल को एक बार फिर से ठीक करने की कवायद में जुट गई है।

वहीं बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के आला पदाधिकारी से लेकर संवेदक भी मौके पर मौजूद रहे। उद्घाटन से पहले ध्वस्त हुए इस पुल को दुरुस्त करने के लिए सैकड़ों की संख्या में मजदूर और जेसीबी लगाए गए हैं।