हरे निशान पर बाजार… 274 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी ने पहली बार पार किया 13000 का आंकड़ा

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। सेंसेक्स 350.09 अंक (0.80 फीसदी) ऊपर 44232.34 के स्तर पर खुला था और निफ्टी की शुरुआत 95 अंकों की तेजी (0.74 फीसदी) के साथ 12954 पर हुई थी। मंगलवार को भी सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार फिर से हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 274.67 अंक (0.62 फीसदी) ऊपर 44351.82 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की शुरुआत 83.50 अंकों की तेजी (0.65 फीसदी) के साथ 13010 पर हुई। निफ्टी ने पहली बार 13000 का आंकड़ा पार किया है। बाजार में चल रहे रहे उतार चढ़ाव की वजह कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी को माना जा रहा है। ज्यादातर इंवेस्टर्स इस बात से परेशान हैं कि COVID-19 के मामलों में तेजी की वजह से कहीं सरकार दोबारा लॉकडाउन की घोषणा न कर दे। एक्सपर्ट्स की मानें तो अभी बाजार में उतार चढ़ाव का दौर जारी रहेगा। ऐसे में निवेशकों को सावधानी पूर्वक इंवेस्टमेंट करनी चाहिए, क्योंकि शेयर बाजार की चाल इस हफ्ते कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों तथा डेरिवेटिव्स अनुबंधों के निपटान पर निर्भर करेगी। विशेषज्ञों ने कहा कि इसके अलावा कोविड-19 के टीके से संबंधित खबरों, अमेरिका में प्रोत्साहन उपायों की चर्चा तथा वैश्विक रुख बाजार की दिशा तय करेंगे।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो मंगलवार को सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें फाइनेंस सर्विसेज, बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, आईटी, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, मेटल और मीडिया शामिल हैं।

You might also like
Leave a comment