BSF जवान बना सुपर-क्लास-1 ऑफिसर; सेना की ड्यूटी निभाते हुए की थी IAS की तैयारी

0

पोलीसनामा ऑनलाइन – ‘अगर दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो असंभव लगने वाली चीज को संभव बनाया जा सकता है.’ सीमा सुरक्षा बल (BSF) के पूर्व अधिकारी हरप्रीत सिंह ने यह साबित कर दिया है.

देश भर के हजारों युवा केंद्रीय लोक सेवा आयोग की परीक्षा का एक्जाम देते हैं, जिसमें सफलता प्राप्त कर हरप्रीत सिंह IAS अधिकारी बन गए हैं. यह उनका पांचवा प्रयास था, जिसमें वे सफल रहें. वे पहले  20 लोगों की लिस्ट में स्थान बनाने में कामयाब रहे. उन्हें 19 वीं रैंक मिली है.

हरप्रीत ने 2016 से 2017 तक BSF की नौकरी की. उनका हमेशा से आईएएस अधिकारी बनने का सपना था. हरप्रीत सिंह का यह सपना सच होने के बाद, उन्होंने कहा है कि “दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत ही सफलता का सरल मंत्र है.” हरप्रीत सिंह साल 2016 में UPSC परीक्षा उतीर्ण कर BSF में शामिल हुए थे. वे यहां सहायक कमांडेंट के रूप में अपनी सेवाएँ दे रहे थे.

BSF में शामिल होने के बाद, हरप्रीत सिंह भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात थे. हरप्रीत ने कहा कि “यहाँ मैं काफी व्यस्त था, लेकिन जो समय बचता था उसके दौरान मैंने लोक सेवा आयोग की तैयारी की.

You might also like
Leave a comment