CBI Raid On IAS Dr. Anil Ramod In Pune | पुणे के राजस्व विभाग के IAS अधिकारी सीबीआई के जाल में फंसे; बाणेर के बंगले पर CBI की 20 अधिकारियों की टीम दाखिल (Video)

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – CBI Raid On IAS Dr. Anil Ramod In Pune | पुणे के राजस्व विभाग के उच्च पदस्थ अधिकारी रिश्वत मामले में केंद्रीय अन्वेषण विभाग (सीबीआई) के जाल में फंस गए है. सीबीआई की टीम ने अतिरिक्त राजस्व विभागीय आयुक्त डॉ. अनिल गणपतराव रामोड को कब्जे में ले लिया है. उनसे पूछताछ किए जाने की जानकारी सामने आई है.(CBI Raid On IAS Dr. Anil Ramod In Pune)

 

इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार, अनिल रामोड ने शिकायतकर्ता से हाईवे से सटी जमीन का रिर्टन जल्द देने के लिए रिश्वत मांगी थी. सीबीआई से इसकी शिकायत किए जाने के बाद सीबीआई की टीम पुणे में दाखिल हुई. शुक्रवार की दोपहर एसजीएस मॉल के पास कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है.

 

 

फिलहाल अनिल रामोड को सीबीआई की टीम ने कब्जे में ले लिया है. उनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है. अनिल रामोड बाणेर के ‘ऋतुपर्ण’ सोसायटी के बंगले में रहते है. सीबीआई के 20 लोगों की टीम उनके घर में दाखिल हुई है. यहां पर बड़े पैमाने पर छापेमारी शुरू होने की जानकारी सामने आई है.

 

इस मामले को लेकर खलबली मच गई है.
लेकिन आखिर क्या मामला है यह अभी तक सामने नहीं आ पाया है.
8 लाख रूपए की रिश्वत मामले में अनिल रामोड को सीबीआई ने कब्जे में लिया है. यह कार्रवाई सीबीआई के डीआईजी सुधीर हिरेमठ के नेतृत्व में चल रही है.

 

Web Title : CBI Raid On IAS Dr. Anil Ramod In Pune | Pune revenue department IAS officer in CBI net;
A team of 20 CBI officials entered the bungalow in Baner

You might also like
Leave a comment