‘दिल्ली मॉडल’ को देश में लागू करने की तैयारी, योजना बनाने कल होगी केंद्र की बैठक

0

नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – राजधानी दिल्ली ने कोरोना को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया है। उसका प्रयास अन्य कोरोना प्रभावित राज्यों के लिए नजीर बनने जा रहा है। केंद्र सरकार सोमवार को एक बैठक करने जा रही है, जिसमें अन्य कोरोना प्रभावित राज्यों के लिए दिल्ली का कोविड-19 प्रबंधन मॉडल अपनाने को लेकर एक योजना तैयार की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता खुद केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित होंगे।

इस तरह कम हुआ आंकड़ा : बता दें कि जून महीने में दिल्ली में कोरोना की स्थिति बेकाबू होती हुई दिख रही थी। रोज नये मामलों की संख्या 5-6 हजार तक पहुंच गई थी, तो रोज मौत का आंकड़ा 100 को भी पार कर गया था। यह डरावना था, लेकिन इसके बाद ही दिल्ली ने तेज टेस्टिंग का आइडिया अपनाया। टेस्टिंग क्षमता बढ़ाकर 20 हजार और इससे भी अधिक कर दी गई। इसका लाभ यह हुआ कि एक बार तो कोरोना के मामले तेजी से सामने आये, लेकिन जल्दी ही इस पर लगाम लग गई। अब नये मामलों की संख्या 1000-1400 के बीच रह गई है। वर्तमान परिस्थिति में आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, गुजरात, कर्नाटक, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली मॉडल अपनाकर इन राज्यों में भी कोरोना को नियंत्रित करने की कोशिश होगी।

You might also like
Leave a comment