17 साल से लड़के का दिमाग खा रहा था 5 इंच लंबा जिंदा कीड़ा, डॉक्टरों ने बाहर निकाला

0

पेइचिंग. ऑनलाइन टीम – चीन में हैरतअंगेज मामला सामने आया है। 23 साल के एक युवक के जब आधे शरीर में सेंसेशन खत्म हो गया, तब उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां परिजनों ने बताया कि 6 साल की उम्र से इसके हाथ और पैर सुन्न होने लगे थे। बचपन में हाथ और पैर में दिक्कत के बाद चेन नामक इस युवक को लगता था कि माता-पिता की तरह उन्हें कोई जेनेटिक समस्या है, लेकिन CT स्कैन के बाद डॉक्टरों को उनके दिमाग में कीड़ा मिला। डॉक्टरों ने बताया कि इस बीमारी का नाम sparganosi mansoni है, जो एक दुर्लभ पैरासिटिक बीमारी है।

अभी तक यह पुष्ट नहीं हुआ है कि उन्हें यह इन्फेक्शन कैसे हुआ, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें आधा पका या कच्चा मीट जैसे मेंढ़क या सांप खाने से इन्फेक्शन हो गया है। संक्रमित पानी पीने से कम पका मीट खाने से ऐसा हुआ होगा। डॉक्टरों ने बताया कि ये कीड़ा दिमाग में घुसकर उसके फंक्शन पर असर डालता है। पिछले मंगलवार को चीन के जियांगसू प्रांत के अस्पताल में उनकी सर्जरी कर दिमाग से टेपवर्म निकाला गया। सर्जरी के बाद अब चेन की हालत में सुधार हो रहा है। यह कीड़ा 5 इंच का था। चीनी मीडिया के मुताबिक ऐसा पहली बार होगा कि 6 साल की उम्र में लक्षण दिखने के बाद 17 साल तक कीड़े के साथ रहकर जिंदा बचने का शायद यह पहला मामला होगा। इससे पहले अप्रैल में 23 साल की युवती के दिमाग से 6 इंच का कीड़ा निकाला गया था।

You might also like
Leave a comment