एकनाथ शिंदे को उड़ा देंगे, मुख्‍यमंत्री को जान से मारने की धमकी, मुंबई से एक गिरफ्तार

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – CM Eknath Shinde Threat Call |  राज्‍य के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे को उडाने की धमकी देने वाला कॉल आने से पुणे में खलबली मच गई है. आरोपी ने सोमवार 10 अप्रैल की रात हेल्पलाइन नंबर 112 पर फोन कर धमकी दी. आरोपी ने कहा कि मैं एकनाथ शिंदे को उडा दूंगा और फिर फोन बंद कर लिया. पुलिस ने तत्‍काल जांच की शुरुआत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम राजेश मारुति आगवणे (43) है. राजेश मुंबई के धारावी परिसर में रहता है. (CM Eknath Shinde Threat Call)

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर फोन आया और फोन करने वाले ने मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद पुलिस ने तकनीकी जांच शुरू की. धमकी भरा कॉल पुणे शहर के वारजे परिसर से आने की जानकारी सामने आई है. जांच का दायरा बढ़ाते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान आरोपी शराब के नशे में चूर था.

 

सोमवार की रात आरोपी ने पहले 112 पर फोन कर छाती में दर्द हो रहा है, एंबुलेंस भेजने की बात कही थी.
इसके लिए कंट्रोल रूम से 108 को बताने के लिए कहा गया. इसके बाद उसने दूसरे नंबर से फोन किया.
इस दौरान आरोपी ने मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे को उड़ाने की धमकी दी.
पुलिस ने तत्‍काल उसे कस्टडी में ले लिया. उस वक्‍त वह शराब के नशे में था.

 

आरोपी राजेश मारुति आगवणे वार्ड ब्यॉय के रूप में काम करता है.
वह मुंबई के धारावी परिसर में रहता है. उसकी पत्‍नी कोथरुड में प्राइवेट जगह पर काम करती है.
उससे मिलने वह दो बार आता है.
सोमवार को जब वह पत्‍नी से मिलने आया तो उसकी छाती में दर्द हो रहा था.
इस पर उसने 112 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस भेजने के लिए कहा.
इसके बाद उसने 108 नंबर पर फोन करने के लिए कहा.
इसके बाद उसने फिर से 112 नंबर पर फोन कर धमकी दी.

 

 

Web Title :- CM Eknath Shinde Threat Call | Will blow up Eknath Shinde, threatens to kill Chief Minister, one arrested from Mumbai

 

इसे भी पढ़ें

 

गांवों को अलग कर अलग नगरपालिका या महानगरपालिका बनाने की मांग राजनीतिक !

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, विश्रांतवाडी पुलिस स्टेशन में युवक पर केस दर्ज

ट्रेडिंग के लिए दिए पैसे पर 10 फीसदी का ब्याज ! लॉस कर 99 लाख की ठगी, चंदन नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज

You might also like
Leave a comment